भदोही में घटिया निर्माण पर ईओ सख्त : ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए दी चेतावनी, जूनियर इंजीनियर को दिए निर्देश

ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए दी चेतावनी, जूनियर इंजीनियर को दिए निर्देश
UPT | भदोही में घटिया निर्माण पर ईओ सख्त

Jan 16, 2025 18:59

भदोही नगर पालिका परिषद के तहत चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखते हुए, अधिशासी अधिकारी (EO) धर्मराज सिंह ने गुरुवार को सख्त रुख अपनाया...

Jan 16, 2025 18:59

Sant Ravidas Nagar News : भदोही नगर पालिका परिषद के तहत चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखते हुए, अधिशासी अधिकारी (EO) धर्मराज सिंह ने गुरुवार को सख्त रुख अपनाया। उन्होंने वार्ड नंबर 5 अहमदपुर फुलवरिया में चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण में मानकों के उल्लंघन के मामले सामने आए, जिसके बाद उन्होंने तत्काल निर्माण कार्य को रोकने का आदेश दिया।

इन खामियों के कारण कार्य में गुणवत्ता की कमी
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि आसिफ के मकान से मस्जिद चौक होते हुए पहलू वनवासी के घर तक बनाई जा रही अंडरग्राउंड नाली और सीसी रोड के निर्माण में कई खामियां थीं। ठेकेदार कंपनी कास्पर इंजीनियरिंग द्वारा मिश्रित ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा था। सीमेंट-बालू का मिश्रण 1:6 के अनुपात में था, जो मानकों के अनुरूप नहीं था और चेंबर का आकार भी मानक से छोटा पाया गया। इन खामियों के कारण कार्य में गुणवत्ता की कमी नजर आई।



EO ने ठेकेदार को लगाई कड़ी फटकार
EO ने ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्य को तत्काल मानकों के अनुरूप नहीं किया गया, तो न केवल भुगतान रोका जाएगा बल्कि फर्म को काली सूची में भी डाल दिया जाएगा। उन्होंने जूनियर इंजीनियर (JE) को निर्देश दिए कि वे निर्माण स्थल का लगातार निरीक्षण करें और जब तक कार्य मानकों के अनुरूप न हो जाए, तब तक किसी भी प्रकार के भुगतान की कार्रवाई न करें।

निर्माण कार्य तत्काल रुकवाया
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अनुबंध की शर्तों के अनुसार घटिया निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार फर्म को काली सूची में डालने की कार्रवाई उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी। इस निर्णय में विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी और यह पूरी प्रक्रिया अनुबंध के तहत निर्धारित नियमों के अनुसार की जाएगी।

Also Read