Moradabad News : सिविल लाइंस पुलिस ने पकड़े दो शातिर ऑटो लिफ्टर, गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बने चोर

सिविल लाइंस पुलिस ने पकड़े दो शातिर ऑटो लिफ्टर, गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बने चोर
UPT | गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बने चोर

Nov 09, 2024 01:03

मुरादाबाद में शुक्रवार को सिविल लाइंस पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब उन्होंने वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल दो शातिर ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया।

Nov 09, 2024 01:03

Moradabad News : मुरादाबाद में शुक्रवार को सिविल लाइंस पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब उन्होंने वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल दो शातिर ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की चार मोटरसाइकिलें, एक स्कूटी और 312 बोर का एक तमंचा बरामद किया। इस घटना का खुलासा सिविल लाइंस थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना द्वारा किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए उन्होंने बाइक चोरी करना शुरू किया था।

चोरी की चार बाइक और स्कूटी बरामद
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान देवेंद्र कुमार पुत्र चमन प्रकाश और अजय पुत्र सत्य प्रकाश के रूप में हुई है। देवेंद्र कुमार अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र के जोया रोड, इकोन्दा रामनगर का निवासी है, और उसके खिलाफ पहले से ही डिडौली थाने में आबकारी और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। वहीं, दूसरा आरोपी अजय मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र के खत्यारपुर का निवासी है और उसके खिलाफ भी थाना कांठ में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। 



गर्लफ्रेंड के शौक के लिए बन गए चोर
सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार को चौकी प्रभारी फकीरपुरा देवेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ रोजाना की तरह वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दोनों संदिग्ध दिखाई दिए। जब उन्हें रोका गया और वाहन के कागजात दिखाने को कहा गया, तो दोनों आरोपी पेपर नहीं दिखा सके। इसके बाद उनकी तलाशी ली गई, जिसमें 312 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। 

तमंचा और जिंदा कारतूस भी मिला
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे वाहन चोरी के गिरोह का हिस्सा हैं और चोरी किए हुए वाहनों को बेचकर अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करते थे। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक स्कूटी और तीन अन्य चोरी की गई बाइकें भी बरामद की हैं, जिन्हें अलग-अलग जगहों से चुराया गया था। इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि इन दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। उनका मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से इलाके में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आएगी। पुलिस ने आरोपियों से और पूछताछ कर गिरोह के पूरे नेटवर्क का पता लगाने की योजना बनाई है, ताकि इस तरह की चोरी की घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।

Also Read

शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश, मुकदमा दर्ज

13 Nov 2024 07:32 PM

मुरादाबाद Moradabad News : शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश, मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया बलात्कार तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज... और पढ़ें