मुरादाबाद से हवाई उड़ानें फिलहाल रद्द कर दी गई हैं। मौसम की स्थिति और आसमान में छाई धुंध के कारण हवाई सेवा को बंद रखा गया है।
मुरादाबाद से हवाई उड़ानें फिलहाल रद्द : मौसम और धुंध के कारण सेवा स्थगित, DGCA से अप्रूवल के बाद सेवा शुरू होने की उम्मीद
Nov 10, 2024 23:54
Nov 10, 2024 23:54
मौसम और धुंध के कारण सेवा स्थगित
वर्तमान में मुरादाबाद एयरपोर्ट पर पांच हजार मीटर की दृश्यता में ही उड़ान भरने की अनुमति है, जबकि पिछले कुछ दिनों से दृश्यता 2,000 से 3,000 मीटर के बीच रही है। इस कम दृश्यता के कारण उड़ान की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो सका है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ हफ्तों तक मौसम में किसी प्रकार के बदलाव की संभावना नहीं है, जिससे हवाई सेवाएं फिलहाल प्रभावित रहने की उम्मीद है।
डीजीसीए से अप्रूवल के बाद ही उड़ान शुरू होने की संभावना
राजेश कुमार ने बताया कि कंपनी ने पायलटों को ट्रेनिंग दी है और डीजीसीए से अप्रूवल के लिए आवेदन कर दिया है। अगर अप्रूवल मिल जाता है, तो कम दृश्यता में भी उड़ान संभव हो सकेगी। कंपनी इस प्रयास में है कि जल्द से जल्द अप्रूवल प्राप्त हो ताकि हवाई सेवाएं ज्यादा समय तक बाधित न रहें। मुरादाबाद से लखनऊ के लिए फ्लाईबिग एयरलाइन की 19 सीटर विमान सेवा उपलब्ध है, लेकिन पिछले हफ्ते तीन दिन तक उड़ानें रद्द रही थीं। यदि मौसम में कोई सुधार नहीं होता और धुंध का असर बना रहता है, तो आने वाले दो हफ्तों तक उड़ान रद्द रहने की संभावना है।
Also Read
13 Nov 2024 10:14 AM
बिजनौर जिले में गंगा तट पर आयोजित विदुर कुटी धाम गंगा मेला इस साल भी अपनी भव्यता और धार्मिक महत्व से भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले का शुभारंभ हवन-पूजन और गंगा दुग्धाभिषेक के साथ हुआ, जिसमें भाजपा... और पढ़ें