Moradabad News : अभद्र टिप्पणी केस में बयान देने पहुंची पूर्व सांसद जयाप्रदा, कहा- ‘हर धर्म की बेटी की लड़ाई वो लड़ रही हैं’

अभद्र टिप्पणी केस में बयान देने पहुंची पूर्व सांसद जयाप्रदा, कहा- ‘हर धर्म की बेटी की लड़ाई वो लड़ रही हैं’
UPT | रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा

Mar 14, 2024 15:15

मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन समेत अन्य कार्यकर्ता ने अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी...

Mar 14, 2024 15:15

Short Highlights
  • मुरादाबाद एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुई पूर्व सांसद जयाप्रदा
  • जयाप्रदा के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी
  • अदालत से की न्याय की मांग
Moradabad News : मुरादाबाद में गुरुवार को अभद्र टिप्पणी मामले में अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा बयान देने के लिए कोर्ट में पेश हुईं। उन्होंने अपने वारंट रिकॉल कराए। उनके अदालत में हाजिर न होने के कारण अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। केस की सुनवाई अब 21 मार्च को होगी।

कार्यक्रम के दौरान की थी अभद्र टिप्पणी
वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के बाद कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए थे। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने आजम खां, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।

छोटी सोच रखने वालों की अभद्र टिप्पणी
अदालत में पेश होने के बाद जयाप्रदा ने कहा कि मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन और उनके साथियों की सोच महिलाओं के प्रति अच्छी नहीं है। वह देश की अन्य महिलाओं के लिए हमेशा संघर्ष करती आई हैं। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर की गई अभद्र टिप्पणी छोटी सोच रखने वाले नेताओं की मानसिकता को दर्शाती है। उन लोगों ने न केवल मेरे ऊपर अभद्र टिप्पणी की बल्कि देश की अन्य बहन बेटियों पर वह जिस प्रकार की सोच रखते हैं, यह भी सामने आया है। पूर्व सांसद ने कहा कि न्यायपालिका पर मुझे पूरा विश्वास है कि मुझे न्याय मिलेगा।

जयाप्रदा ने सीएए पर की बात
जयाप्रदा ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के लागू होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा CAA नागरिक का अधिकार देने वाला कानून है न की लेने वाला। फिल्म अदाकारा जयाप्रदा ने कहा की अभद्र टिप्पणी मामले में मैंने आजम खान समेत कई पर मुकदमा दर्ज कराया था। अपने आत्मसम्मान के लिए ताकि अदालत में मुझे न्याय मिले। उन्होंने कहा स्वास्थ्य बेहतर न होने की वजह से वो इससे पहले कोर्ट में हाजिर नहीं हो सकी थी। जिसकी वजह से एनबीडब्ल्यू जारी हुए थे। उन्होंने अदालत को शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा वो न्यायालय का हमेशा से सम्मान करती हैं।

सपा सांसद की अभद्र टिप्पणी पर साधा निशाना
जयाप्रदा ने कहा कि आज महिलाओं की लड़ाई है। हर धर्म की बेटी की लड़ाई वो लड़ रही हैं, ताकि एसटी हसन जैसे लोग किसी लड़की के ऊपर शोषण न करें। एसटी हसन जैसे लोगों को जनता सांसद बनाती है। लेकिन इस बार महिलाओं का सम्मान करने वाले व्यक्ति को चुनना चाहिए और भगवान उनको सद्बुद्धि दे।

Also Read

मुस्लिम परिवार बनाते हैं माता की चुनरी, लखनऊ से लेकर वैष्णो देवी तक होती है सप्लाई

1 Oct 2024 04:40 PM

रामपुर धार्मिक सद्भाव की मिसाल पेश कर रहा रामपुर : मुस्लिम परिवार बनाते हैं माता की चुनरी, लखनऊ से लेकर वैष्णो देवी तक होती है सप्लाई

देश की राजधानी दिल्ली से करीब 220 किलोमीटर दूर रामपुर में माता की चुनरी बनाई जाती है। सबसे खास बात ये है कि इस चुनरी को मुस्लिम परिवार तैयार करते हैं। और पढ़ें