Moradabad News : दिन दहाड़े शराब की दुकान के कैशियर से तीन बदमाशों ने की लाखों की लूट, फरार

दिन दहाड़े शराब की दुकान के कैशियर से तीन बदमाशों ने की लाखों की लूट, फरार
UPT | लूट का शिकार हुआ कैशियर पीड़ित संजीव

Sep 30, 2024 22:55

मुरादाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद सोमवार को दिनदहाड़े सदर कोतवाली इलाके में शराब की दुकान के कैशियर से तीन बदमाशों...

Sep 30, 2024 22:55

Moradabad News : मुरादाबाद में कोतवाली पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बाइक सवार लुटेरे चड्‌ढा ग्रुप के कैशियर से तीन लाख 93 हजार रुपए लूट ले गए। घटना रोडवेज के पास शहर के व्यस्त प्रिंस रोड पर हुई है। चड्‌ढा ग्रुप का कैशियर शराब की दुकानों से ये रकम कलेक्ट करके प्रिंस रोड पर चड्‌ढा टाकीज जा रहा था। जहां उसे ये रकम जमा करनी थी।

 
मुरादाबाद के एसपी सिटी रण विजय सिंह का कहना है कि एक कंपनी का कैशियर बैग में पैसे लेकर रोडवेज बस से लौटा था। बस से उतरने के बाद वो पैदल ही प्रिंस रोड पर जा रहा था। पीछे से आए तीन युवकों ने उससे रकम से भरा बैग छीना और भाग निकले। कुछ दूरी पर लुटेरों का एक साथी बाइक लिए खड़ा था। जिस पर बैठकर तीनों लुटेरे भाग निकले।

लुटेरों के बारे में सुराग नहीं लग सका
इस घटना के बाद पुलिस ने शहर में नाकेबंदी की लेकिन लुटेरों के बारे में सुराग नहीं लग सका। मुरादाबाद में मूंढापांडे नई बस्ती निवासी संजीव चड्‌ढा ग्रुप में नौकरी करता है। जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर करीब 1:30 बजे वो मूंढापांडे थाना क्षेत्र में चड्‌ढा ग्रुप द्वारा ऑपरेट की जा रही शराब की दुकानों से बिक्री की रकम का कलेक्शन करके लौट रहा था। बैग में 3लाख 92 हजार 649 रुपए थे।
 
प्रिंस रोड पर मालवीय नगर के मोड़ पर जैसे ही संजीव पहुंचा तभी पीछे से आए लुटेरों ने उससे बैग छीन लिया। इसके बाद बाइक से फरार हो गए।
 
पूरी घटना को लेकर क्या बोले एसपी सिटी 
एसपी सिटी रणविजय सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बैग में कुल कितनी रकम थी इसे भी वेरिफाई किया जा रहा है। पता लगाया जा रहा है कि कहां-कहां से उसने कितनी रकम इकट्ठा की थी। तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Also Read

संभल में धार्मिक स्थलों से नेटवर्क बनाकर की जा रही थी विद्युत चोरी, सपा नेताओं के घर करोड़ों की बिजली चोरी पकड़ी

22 Dec 2024 10:28 AM

संभल Sambhal News : संभल में धार्मिक स्थलों से नेटवर्क बनाकर की जा रही थी विद्युत चोरी, सपा नेताओं के घर करोड़ों की बिजली चोरी पकड़ी

पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान खान के परिसर पर 3 कि०वा० विद्युत चोरी पायी गयी जिस पर रू० 2 लाख राजस्व निर्धारण किया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी फिरोज खां के परिसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय संचालित और पढ़ें