Moradabad News : जेई और लाइनमैन पर रिश्वत मांगने का आरोप, जांच टीम गठित

जेई और लाइनमैन पर रिश्वत मांगने का आरोप, जांच टीम गठित
UPT | symbolic

Jan 06, 2025 21:45

बसंत विहार कॉलोनी के एक निवासी ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने पर जूनियर इंजीनियर (जेई) और लाइनमैन द्वारा 15 हजार रुपये की मांग किए जाने की शिकायत की है।

Jan 06, 2025 21:45

Moradabad News : मझोला थाना क्षेत्र स्थित कांशीराम विद्युत केंद्र में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। बसंत विहार कॉलोनी के एक निवासी ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने पर जूनियर इंजीनियर (जेई) और लाइनमैन द्वारा 15 हजार रुपये की मांग किए जाने की शिकायत की है। इस गंभीर आरोप को देखते हुए मुख्य अभियंता अरविंद सिंघल ने मामले की जांच के लिए एक दो सदस्यीय टीम गठित की है।

मुख्य अभियंता ने दिए जांच के आदेश
मुख्य अभियंता ने बताया कि चंदन नगर निवासी वंश वाक्य ने बसंत विहार कॉलोनी में अपने नए मकान के लिए बिजली कनेक्शन के लिए कांशीराम विद्युत केंद्र में आवेदन किया था। वंश वाक्य का आरोप है कि कनेक्शन देने और बिजली का खंभा लगवाने के नाम पर जेई और लाइनमैन ने 15 हजार रुपये की मांग की। शिकायत पर अधिशासी अभियंता प्रथम रोहित शर्मा के पास मामला पहुंचा, जिसके बाद मुख्य अभियंता ने जांच के आदेश दिए।



शिकायतकर्ता ने लगाया गंभीर आरोप
जांच टीम में अधिशासी अभियंता द्वितीय और एसडीओ, कांशीराम विद्युत केंद्र को शामिल किया गया है। यह टीम पूरे मामले की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट मुख्य अभियंता को सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने पर जेई और लाइनमैन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
मुख्य अभियंता ने स्पष्ट किया है कि विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत सामने आती है तो कठोर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी तरह की अवैध मांग का विरोध करें और विभाग में इसकी शिकायत दर्ज कराएं। इस मामले ने स्थानीय निवासियों के बीच नाराजगी पैदा कर दी है। लोग अब जांच परिणामों का इंतजार कर रहे हैं ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

Also Read

भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पर हमला, पिस्टल लहराते हुए जान से मारने की धमकी

8 Jan 2025 06:41 PM

मुरादाबाद Moradabad News : भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पर हमला, पिस्टल लहराते हुए जान से मारने की धमकी

भगतपुर थाना क्षेत्र में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलदीप सिंह पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले के बाद हमलावर पिस्टल लहराते हुए उनके घर के बाहर पहुंच गए... और पढ़ें