मुरादाबाद में मॉब लिंचिंग मामले में सपा सांसद रुचि वीरा ने मृतक शाहेदीन के परिजनों से मुलाकात की और इंसाफ दिलवाने का भरोसा दिया। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
मॉब लिंचिंग : पीड़ित परिवार से मिलीं सपा सांसद रुचि वीरा, जानिए ऐसी घटनाओं को लेकर उन्होंने क्या कहा
Jan 06, 2025 15:35
Jan 06, 2025 15:35
सपा सांसद रुचि वीरा का बयान
सपा सांसद रुचि वीरा ने घटना पर दुख जताते हुए इसे शर्मनाक और दुखद बताया, उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के तहत मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं का बढ़ना एक गंभीर चिंता का विषय है, जो देश के लिए शर्म की बात है। उन्होंने इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि वह इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात करेंगी और पूरी जानकारी प्राप्त करेंगी। रुचि वीरा ने कहा इस घटना ने मुरादाबाद को ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश को शर्मसार किया है। सरकार को इस पर कड़ा कदम उठाना चाहिए और जो दोषी हैं, उन्हें कठोर दंड दिया जाना चाहिए।
भाजपा नेता की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया
सपा सांसद ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा प्रियंका गांधी के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सड़क बनवाना अच्छा काम है, लेकिन किसी महिला के बारे में इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी करना बहुत गलत है। यह टिप्पणी पूरी तरह से अनुचित और अस्वीकार्य है।
महाकुंभ और बयानबाजी
महाकुंभ को लेकर बरेली के मौलाना शाहबुद्दीन रिज़वी द्वारा वक्फ बोर्ड की जमीन पर दिए गए बयान पर रुचि वीरा ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान जानबूझकर देश को भ्रमित करने के उद्देश्य से दिए जा रहे हैं। ऐसे बयान जनता को भटका सकते हैं और इससे आम नागरिकों के विकास और रोजगार संबंधी मुद्दों से ध्यान भटक सकता है।
घटना की विवरण: शाहेदीन कुरैशी की हत्या
घटना 24 जनवरी की तड़के 3:30 बजे की है, जब शाहेदीन कुरैशी को मंडी समिति परिसर में गोकशी करते पकड़ा गया। भीड़ ने देखा कि घटनास्थल पर गाय का कटा सिर और अन्य अवशेष पड़े हुए थे, जिससे आक्रोशित भीड़ ने शाहेदीन कुरैशी की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के बाद उसे मरणासन्न हालत में अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
मृतक के भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में मॉब लिंचिंग की धाराओं में मुकदमा नहीं दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में अदनान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच जारी है। यह घटना मुरादाबाद में लगातार बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर चिंता का विषय बन चुकी है। स्थानीय जनता और राजनेताओं ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
ये भी पढ़े : UP News : सीएम योगी ने शौर्य सम्मान कार्यक्रम में की शिरकत, बोले-शहीदों का बलिदान समाज के लिए प्रेरणादायक
Also Read
8 Jan 2025 06:41 PM
भगतपुर थाना क्षेत्र में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलदीप सिंह पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले के बाद हमलावर पिस्टल लहराते हुए उनके घर के बाहर पहुंच गए... और पढ़ें