जेल में बंद आज़म खान को बड़ा झटका : कोर्ट का सजा बरकरार रखने का आदेश, अपील को किया खारिज

कोर्ट का सजा बरकरार रखने का आदेश, अपील को किया खारिज
UPT | आज़म खान

Jan 16, 2025 22:48

जेल में बंद आज़म खान को मुरादाबाद की एडीजे 5 एमपी/एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। यहां की एडीजे 5 एमपी / एमएलए कोर्ट ने आज़म खान द्वारा की गई सजा के खिलाफ अपील को ख़ारिज कर दिया है। आजम खान फिलहाल जेल में बंद है

Jan 16, 2025 22:48

Moradabad News : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद, विधायक आज़म खान को मुरादाबाद की एडीजे 5 एमपी/एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। गुरुवार को कोर्ट ने आज़म खान की छजलैट प्रकरण में सजा के खिलाफ की गई अपील को खारिज कर दिया। आज़म खान फिलहाल जेल में बंद हैं और यह मामला 2008 में छजलेट थाने के सामने जाम लगाने से जुड़ा हुआ है।
.
इस मामले में किया था मुकदमा दर्ज
2008 में आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म द्वारा छजलेट थाने के सामने किए गए जाम को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में मुरादाबाद की एमपी/एमएलए कोर्ट ने आज़म खान और अब्दुल्ला आज़म को दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद दोनों ने अलग-अलग कोर्ट में अपील की थी, जिसमें आज़म खान की अपील को खारिज कर दिया गया।



आज़म खान की अपील को किया खारिज
एडीजे 5 एमपी/एमएलए कोर्ट ने आज़म खान की अपील को खारिज करते हुए उनकी सजा को बरकरार रखा है। सत्र न्यायाधीश ने अपर न्यायालय के आदेश को भी माना और सजा को वैध करार दिया। इस मामले की पुष्टि विशेष लोक अभियोजक मोहन लाल विश्नोई ने की, जिन्होंने मीडिया को बताया कि सजा के खिलाफ अपील खारिज कर दी गई है।

आजम खां को दो वर्ष की सजा सुनाई गई
अभियोजक ने उत्तर प्रदेश टाइम्स को बताया कि गुरुवार को 2008 छजलैट प्रकरण में एडीजे 5 एमपी/ एमएलए कोर्ट के द्वारा अब्दुल्ला आजम और आजम खां को दो वर्ष की सजा सुनाई गई थी उसके लेकर सत्र न्यायालय में अपील की लिए आए थे जिसमे सत्र न्यायालय के द्वारा आजम खां की अपील को निरस्त कर दिया गया है दोनो की और से अलग अलग अपील की गई थी जिसमें आजम खां की अपील को खारिज किया गया है। अब्दुल्लाह आजम की अपील अभी न्यायालय में सुनवाई के लिए पेंडिंग है।

Also Read