मुरादाबाद में रविवार को भाई दूज के मौके पर जिला कारागार बंद भाइयों से मिलने पहुंची बहने, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल प्रशासन के द्वारा कराई गई बहनें की मुलाकात, मुलाकात कर बहने के खिले चेहरे
भाई दूज पर जिला जेल में बहनों की उमड़ी भीड़ : विशेष इंतजामों के बीच हुई मुलाकात, तिलक कर खिले चेहरे
Nov 03, 2024 14:52
Nov 03, 2024 14:52
कोई भी बहन भाई को तिलक करने से वंचित न रहे
जेल अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया कि सामान्य दिनों में रविवार को मुलाकात बंद रहती है, लेकिन भाई दूज के मौके पर विशेष व्यवस्था करते हुए बहनों को उनके भाइयों से मिलवाया गया। जेल प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी बहन अपने भाई से मिलने से वंचित न रहे।
600 से अधिक बहनों ने की भाइयों से मुलाकात
अब तक 600 से अधिक बहनें अपने भाइयों से मुलाकात कर चुकी हैं और यह सिलसिला शाम तक जारी रहने वाला है। जेल से बाहर निकलते हुए कई बहनों ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। बहनों ने बताया कि जेल प्रशासन ने न केवल मुलाकात का अच्छा इंतजाम किया, बल्कि जलपान की व्यवस्था भी की गई, जिससे यह मुलाकात और भी यादगार बन गई। बहनों का कहना था कि जेल में बंद भाइयों से मिलकर उन्हें अपार खुशी मिली और भाई दूज का यह खास दिन उनके लिए बहुत खास हो गया।
Also Read
5 Nov 2024 10:21 AM
मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र में स्कूल जा रहे टीचर की दिनदहाड़े हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस जांच में जुटी और पढ़ें