Moradabad News : मुरादाबाद में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर में मोबाइल की दुकान में घुसकर दबंगों ने संचालक और उसके दोस्त के साथ मारपीट कर दी। डंडों से जमकर पिटाई की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित की शिकायत पर कॉलोनी के ही पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दुकान संचालक की डंडों से पिटाई करने का आरोप
मुरादाबाद में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अगवानपुर के सैफीयान कस्बा निवासी अरबाज ने दी तहरीर में बताया है कि कर्बला रोड स्थित दोस्त की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान मोहल्ले का ही बब्लू दुकान पर आकर बदसलूकी करने लगा। विरोध करने पर बब्लू ने अपने दो भाई फेजान, डब्लू और अन्य दो साथी लईक, दिलशाद को फोन करके बुला लिया। आरोप है कि पांचों ने एकजुट होकर पीड़ित और दुकान संचालक की डंडों से पिटाई कर दी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हा गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों भाई समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मामले की जांच जारी
थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र में 5 जनवरी को देर रात हाईवे पर लाइन से लग्जरी गाड़ियां लगाकर आतिशबाजी, और स्टंटबाजी करके जन्मदिन मनाने के मामले में... और पढ़ें