मुरादाबाद में अब विकास की नई बयार बहेगी। प्रदेश सरकार ने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) को दो नई टाउनशिप...
मुरादाबाद में दो नई टाउनशिप का निर्माण : योगी सरकार ने 886 करोड़ रुपये की दी मंजूरी, पहली किस्त जारी
Dec 13, 2024 13:12
Dec 13, 2024 13:12
खरीदी जाएगी तीन गांव की भूमि
सरकार ने गोविंदपुरम टाउनशिप के लिए 50 करोड़ रुपये की राशि जारी की है, जबकि शिवालिक योजना के लिए पहले से जारी 200 करोड़ रुपये को अब नए तीन गांवों की भूमि खरीदने के लिए समायोजित किया गया है। जल्द ही अन्य राशि भी आवंटित की जाएगी। सरकार द्वारा जारी की गई राशि का 75 प्रतिशत खर्च होने के बाद अगली किस्त जारी की जाएगी। इस वित्तीय सहायता से दिल्ली रोड पर स्थित मनोहरपुर और मंगूपुरा गांवों में गोविंदपुरम टाउनशिप के निर्माण की उम्मीद है, जो अगले साल तक साकार हो सकती है। वहीं शिवालिक टाउनशिप के लिए 11 गांवों की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी तेज हो जाएगी।
एमडीए ने की अधिसूचना जारी
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने अक्टूबर 2023 में दिल्ली रोड के 11 गांवों की जमीन के अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी की थी। 1250 हेक्टेयर भूमि में बसाई जाने वाली इस टाउनशिप का नाम "शिवालिक" रखा गया है। पहले फेस के तहत रसूलपुर सुनवाती, डिडौरा और डिडौरी गांवों की जमीन के लिए 1372.99 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। शासन ने 686 करोड़ रुपये की मंजूरी दी। जिसमें से 200 करोड़ रुपये पहले ही शिवालिक टाउनशिप के लिए सोनकपुर, भीमाठेर और शाहपुर तिगरी गांवों की जमीन खरीदने के लिए जारी किए गए थे। बाद में नए तीन गांवों की जमीन खरीदने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
गोविंदपुरम के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया तेज होगी
एमडीए ने मनोहरपुर और मंगूपुरा गांवों से जमीन खरीदकर गोविंदपुरम टाउनशिप बनाने के लिए 398.03 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव के तहत सरकार ने पहले चरण के लिए 50 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। इससे गोविंदपुरम टाउनशिप के लिए भूमि अधिग्रहण में तेजी आएगी और उम्मीद है कि यह टाउनशिप नए साल में शुरू हो जाएगी। इस योजना के लिए खाका तैयार करने का काम भी शुरू हो चुका है।
Also Read
22 Dec 2024 04:04 PM
रतनपुर कलां गांव में 39 सालों से बंद पड़े जैन मंदिर की जांच के लिए पुलिस की एक टीम हाल ही में मौके पर पहुंची। टीम ने इस मंदिर के बारे में स्थानीय जैन समाज के लोगों से जानकारी ली... और पढ़ें