रादाबाद में आगरा स्टेट हाइवे पर कुंदरकी थाना क्षेत्र में तेज रफ़्तार कार से बचने के लिए ई रिक्शा पलट गई सवार दो बच्चे सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए...
मुरादाबाद में कार से बचने के चक्कर में ई-रिक्शा पलटा : चार लोग घायल, बच्चे की हालत गंभीर
Nov 01, 2024 20:01
Nov 01, 2024 20:01
कार बचाने के चक्कर में हुआ हादसा,
संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र के आटा निवासी अभय भोजपुर के गांव बिजना में रहने वाली अपनी बहन को बुलाने आया था। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे अभय (18) अपने चाचा धमेंद्र, बहन निशा, दो भांजे हितिन (8) व आयुष (2) और दो भांजी मानसी व तनु को लेकर ई-रिक्शा से घर लौट रहा था। कुन्दरकी थाना क्षेत्र में कुन्दरकी कस्बे से करीब एक किमी आगे बढ़ा था तभी सामने से कार आ गई। कार को बचाने के प्रयास में ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में अभय के साथ ही उसके चाचा धमेद्र और दोनों भांजे हितिन व आयुष गंभीर घायल हो गए। जबकि उसकी बहन निशा और दोनों भांजी बालबाल बचीं। हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई।
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
ई-रिक्शा पलटने से अभय, उसके चाचा धर्मेंद्र और दोनों भांजे हितिन और आयुष गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं निशा और दोनों भांजियों को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए इलाज शुरू किया। डॉक्टरों ने बताया कि आठ साल के हितिन की हालत गंभीर है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि हादसे का सही कारण पता चल सके।
Also Read
2 Nov 2024 12:13 AM
यूपी के संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र के दौलतपुरी गांव में एक सौतेले पिता ने अपने सात साल के बेटे को मारपीट कर तीन दिन तक भूखा-प्यासा शौचालय में बंद रखा... और पढ़ें