3 घंटे कड़ी मशक्कत करके डॉग स्क्वायड,बम स्क्वायड की टीम द्वारा पूरे ट्रेन में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। और 3 घंटे बाद गोंडा रेलवे स्टेशन...
Gonda News : ट्रेन में बम रखने की सूचना से मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन के दौरान सूचना निकली फर्जी
Nov 01, 2024 23:46
Nov 01, 2024 23:46
ट्रेन में सर्च ऑपरेशन चलाया गया
ट्रेन के अंदर रख यात्रियों के बैगों की लावारिस बैंकों की भी सघन जांच की गई। 3 घंटे कड़ी मशक्कत करके डॉग स्क्वायड,बम स्क्वायड की टीम द्वारा पूरे ट्रेन में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। और 3 घंटे बाद गोंडा रेलवे स्टेशन से 9:50 पर दिल्ली के लिए रवाना किया गया है। दरअसल, दिल्ली कंट्रोल रूम को यह सूचना एक भारत के ही नंबर से 7:20 पर मिली थी और तत्काल 7:21 पर गोंडा आरपीएफ और जीआरपी को कंट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गई थी। वहीं पूरे मामले को लेकर के गोंडा आरपीएफ के पोस्ट कमांडर नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि दिल्ली कंट्रोल रूम को एक कॉल आई थी।
ये भी पढ़ें : इलाहाबाद संग्रहालय में बनेगी देश की पहली बौद्ध उपासना गैलरी : 132 दुर्लभ चित्रों को मिलेगा नया घर, तैयारी शुरू
ट्रेन में विस्फोटक और बम जैसी कोई चीज नहीं मिली
उसमें बताया गया था कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में विस्फोटक लगाया गया है। सूचना मिलने पर पूरे ट्रेन में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है जांच के दौरान ट्रेन में विस्फोटक और बम जैसी कोई चीज नहीं मिली है। गोंडा रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना कर दिया गया है सिविल पुलिस की भी सहायता ली गई बम स्क्वायड डॉग स्क्वायड की टीमों द्वारा भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
ये भी पढ़ें : Agra News : युवतियों की दबंगई, कॉस्मेटिक शॉप की संचालिका को जमकर पीटा, जानें कारण...