अखिलेश यादव ने उठाए सवाल : कुंदरकी में फ्लैग मार्च क्यों, क्या भाजपा को डर है...

कुंदरकी में फ्लैग मार्च क्यों, क्या भाजपा को डर है...
UPT | अखिलेश यादव

Nov 17, 2024 14:18

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के चलते राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कुंदरकी में यूपी पुलिस द्वारा किए गए फ्लैग मार्च पर सवाल उठाए हैं...

Nov 17, 2024 14:18

Moradabad News : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के चलते राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कुंदरकी में यूपी पुलिस द्वारा किए गए फ्लैग मार्च पर सवाल उठाए हैं। एसएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी कुन्दरकी द्वारा आगामी विधानसभा उपचुनाव में कानून और शांति, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ थाना फ्लैग मार्च किया था।  जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं।  

यह चीन सीमा नहीं कुंदरकी है. ..
कुंदरकी में उपचुनाव से पहले पुलिस ने एसएसपी के निर्देशों के तहत फ्लैग मार्च किया। यह मार्च कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत किया गया था। अखिलेश यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, "ये जो युद्ध स्तरीय तैयारी है, उसे चीन की सीमा समझने की भूल न करें। यह तो उप्र का कुंदरकी है, जहां विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा शासन में चुनाव के दौरान धांधली इतनी बढ़ गई है कि उत्तर प्रदेश की जनता का कानून-व्यवस्था पर भरोसा खत्म हो चुका है। इसीलिए जनता का विश्वास जीतने के लिए पुलिस के इस फ्लैग मार्च जैसी परेड कराई जा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह प्रक्रिया सत्ताधारी दल को चुनाव में बल प्रदान करने के लिए की जा रही है ताकि जनता कम से कम संख्या में वोट डालने के लिए बाहर निकले, जिससे चुनावी घोटाले को अंजाम देने में आसानी हो सके। 



वोटिंग कम कराने की है साजिश
अखिलेश ने चुनाव आयोग को चेतावनी भरा आग्रह करते हुए कहा कि वह इस 'वोटिंग कम करवाने की साजिश' को नाकाम करें। उन्होंने कहा कि इस बार जनता अपने मोबाइल कैमरों के साथ तैनात रहेगी और किसी भी स्तर के गड़बड़ी करने वाले व्यक्ति को कोर्ट तक ले जाकर सजा दिलवाने का संकल्प कर चुकी है। "जनता ने 'मतदान भी, सावधान भी' का नारा स्वीकार कर लिया है और अपने वोट की रक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार है। इस बार भाजपाई चुनावी घोटालेबाज अपनी खैर मनाएं।

20 नवंबर को होगा मतदान
कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस सीट पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। सपा ने यहां से हाजी मोहम्मद रिजवान को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने रामवीर सिंह ठाकुर पर दांव लगाया है। यह उपचुनाव जियाउर्रहमान बर्क के सांसद बनने के बाद कुंदरकी सीट पर हो रहा है।

Also Read

गुलाब देवी ने खुद उठाया हथौड़ा, पिता की 40 साल पुरानी दुकान को तोड़ा

17 Nov 2024 04:51 PM

संभल अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल हुईं शिक्षा मंत्री : गुलाब देवी ने खुद उठाया हथौड़ा, पिता की 40 साल पुरानी दुकान को तोड़ा

जिले में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शिक्षा मंत्री गुलाब देवी भी मैदान में उतरीं, जब उनके परिवार की संपत्ति इस अभियान की चपेट में आई। और पढ़ें