स्मार्ट सिटी की पहल के तहत मुरादाबाद शहर में 35 स्थानों पर नि:शुल्क वाईफाई सेवा का शहरवासी जमकर लाभ उठा रहे हैं। सबसे ज्यादा डाटा की खपत अकबर के किला क्षेत्र में हो रही है।
बदलता उत्तर प्रदेश : 35 स्थानों पर मिल रही फ्री वाई-फाई सुविधा, लोग जमकर कर रहे डाटा का उपयोग
Nov 10, 2024 13:49
Nov 10, 2024 13:49
- मुरादाबाद शहर में 35 स्थानों पर प्रदान की जा रही नि:शुल्क वाईफाई सेवा
- शहरवासी हर महीने 6000 जीबी से अधिक डाटा का उपयोग कर रहे हैं।
- इस सुविधा के तहत सबसे ज्यादा डाटा की खपत अकबर के किला क्षेत्र में हो रही है
अकबर का किला क्षेत्र में सबसे ज्यादा डाटा खपत
इस सुविधा के तहत सबसे ज्यादा डाटा की खपत अकबर के किला क्षेत्र में हो रही है, जहां हर महीने 800 से 900 जीबी डाटा का इस्तेमाल मोबाइल उपभोक्ता कर रहे हैं। इसके अलावा कांशीराम पार्क, कचहरी गेट जैसे क्षेत्रों में भी डाटा खपत का आंकड़ा 500 से 900 जीबी के बीच रहा। यह क्षेत्र स्मार्ट सिटी की योजना के अंतर्गत दिए गए वाईफाई नेटवर्क का प्रमुख उपयोगकर्ता बन चुका है।
ये भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : शारीरिक संबंध से इनकार का दावा साबित नहीं, तलाक की याचिका खारिज
कुछ क्षेत्रों में डाटा खपत बेहद कम
वहीं कुछ क्षेत्र जैसे सर्किट हाउस, कमिश्नरी चौराहा, एमडीए पार्क, रोडवेज बस अड्डा में डाटा खपत अपेक्षाकृत कम हो रही है। इन क्षेत्रों में हर महीने सिर्फ 200 से 500 एमबी डाटा ही इस्तेमाल हो रहा है। इसका प्रमुख कारण यह हो सकता है कि इन स्थानों के आस-पास के लोग और दुकानदार इस वाईफाई सेवा के बारे में पूरी तरह से जागरूक नहीं हैं। इसके अलावा इन स्थानों पर लोगों ने इस सुविधा का लाभ कम लिया है, जबकि स्मार्ट सिटी की इस पहल को मार्च 2023 में ही शुरू किया गया था।
ये भी पढ़ें : भाजपा सांसद का अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार : कहा– 'भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक
कैसे प्राप्त करें मुफ्त वाईफाई
स्मार्ट सिटी द्वारा प्रदान की जा रही मुफ्त वाईफाई सेवा का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को कुछ आसान कदमों का पालन करना होता है। 35 निर्धारित स्थानों पर 150 मीटर की दूरी तक मोबाइल उपभोक्ता अपनी मोबाइल सेटिंग्स में जाकर वाईफाई ऑप्शन में एमएससीएल (MSCL) नेटवर्क को चयन कर सकते हैं। इसके बाद, उन्हें एक लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद अपने मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होती है। इसके बाद, उपभोक्ता को ओटीपी प्राप्त होता है, जिसे डालने के बाद वह आधे घंटे तक फ्री इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।
स्मार्ट सिटी के 35 स्थानों पर मुफ्त वाईफाई सेवा
स्मार्ट सिटी की ओर से शहर में 35 स्थानों पर मुफ्त वाईफाई सेवा प्रदान की जा रही है, जिसमें प्रमुख स्थानों में अकबर किला तिराहा, सर्किट हाउस, कमिश्नरी चौराहा, एमडीए पार्क, कांशीराम पार्क, कचहरी गेट, जीआईसी चौराहा, इंपीरियल तिराहा, जामा मस्जिद चौराहा, और रोडवेज हरपाल नगर शामिल हैं। हालांकि, कुछ स्थानों पर स्पीड धीमी होने के कारण उपभोक्ताओं को कठिनाई हो रही है। इसके अलावा, डीआईजी ऑफिस, हिंदू कॉलेज, कांशीराम गेट, सेल्स टैक्स ऑफिस और टॉउन हॉल जैसे स्थानों पर मेनटेनेंस कार्य के कारण वाईफाई सेवा फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/A9CB6iVRtfg?si=fzdFd4TmpFalOEBe" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" allowfullscreen></iframe>
युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय
यह सेवा खासकर युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय हो रही है, जो इसका इस्तेमाल अध्ययन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और ऑनलाइन रिसर्च के लिए कर रहे हैं। इस सुविधा के माध्यम से छात्र-छात्राएं मुफ्त में पढ़ाई संबंधित सामग्री डाउनलोड कर सकते हैं। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया है कि जिन स्थानों पर इंटरनेट स्पीड कम है, वहां सुधार के लिए एजेंसी को निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोगों को बेहतर अनुभव मिल सके।
Also Read
13 Nov 2024 07:32 PM
मुरादाबाद में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया बलात्कार तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज... और पढ़ें