मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र में बेटे के द्वारा आत्महत्या का बदला लेने के लिए बेटों को उकसाकर करवाई थी वाइस प्रिंसिपल की हत्या, पुलिस ने खुलासा कर महिला सहित चार लोगों को भेजा जेल
Moradabad News : वाइस प्रिंसिपल की हत्या में मां और बेटे शामिल, पुलिस ने किया खुलासा
Nov 06, 2024 22:28
Nov 06, 2024 22:28
वाइस प्रिंसिपल की हत्या में मां का उकसावा
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिटी कुमार रण विजय के अनुसार, मझोला के लाकड़ी फाजलपुर गांव के निवासी 28 वर्षीय शबाबुल आलम साईं विद्या मंदिर स्कूल में वाइस प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे जब शबाबुल आलम स्कूल जा रहे थे, तभी बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गया था, जिससे पुलिस ने आरोपियों की पहचान की।
बेटे की आत्महत्या से मां हुई थी आहत
पुलिस ने बुधवार को मझोला के आफत नगर निवासी कविता, उसके बेटे शिवम राघव, नाबालिग बेटे और उनके दोस्त हर्ष चौधरी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में कविता ने बताया कि उसका छोटा बेटा, प्रिंस राघव, श्री साईं विद्या मंदिर में दसवीं कक्षा का छात्र था। 13 फरवरी को प्रिंस ने स्कूल में शबाबुल आलम को एक महिला टीचर के साथ बातचीत करते देखा था। इस पर शबाबुल और महिला टीचर ने प्रिंस की पिटाई की थी, जिससे प्रिंस मानसिक रूप से परेशान था और उसने आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद कविता ने अपने बेटों को उकसाया और शबाबुल की हत्या करने की योजना बनाई।
हत्या की साजिश में दोस्त का सहयोग
मां और बेटों ने मिलकर हर्ष चौधरी की मदद से हत्या की साजिश रची। घटना के दिन दोनों बेटे अपने दोस्त को लेकर शबाबुल के पास पहुंचे थे, जहां नाबालिग बेटे ने शबाबुल के सिर में गोली मार दी। हत्या के बाद वे घटनास्थल से भाग गए और शिवम को बाइक पर बैठाकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। नाबालिग आरोपी को राजकीय संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
Also Read
8 Jan 2025 11:21 AM
संभल जिले की शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर के बीच धार्मिक विवाद ने हाल ही में एक नया मोड़ लिया है। 8 जनवरी 2025 को इस मामले की सुनवाई चंदौसी स्थित जिला अदालत में होगी, जहां अदालत मस्जिद के सर्वे रिपोर्ट पर अंतिम निर्णय सुनाएगी। इस विवाद में हिन्दू और मुस्लिम पक्षों के बीच का... और पढ़ें