मुरादाबाद के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ़्तार रोडवेज बस ने सड़क पर पैदल चल रहे हिन्दू कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर वेंकटेश बहादुर सरोज को टक्कर मार दी...
Moradabad News : तेज रफ़्तार रोडवेज बस ने असिस्टेंट प्रोफेसर को रौंदा, मौके पर हुई मौत
Jan 18, 2025 18:17
Jan 18, 2025 18:17
मौके पर हुई मौत
घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने रोडवेज बस को भी जब्त कर लिया, लेकिन बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को थाने ले जाकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने रोडवेज बस को जब्त किया
हादसे के समय असिस्टेंट प्रोफेसर वेंकटेश बहादुर सरोज रेलवे स्टेशन के पास अपने घर मानसरोवर जा रहे थे। हिन्दू कॉलेज के प्रोफेसर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि एमजेपी यूनिवर्सिटी की परीक्षा चल रही थी, और शनिवार को परीक्षा के बाद वेंकटेश सर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे, तेज रफ़्तार रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
फरार बस चालक की तलाश जारी
वेंकटेश बहादुर सरोज मूलरूप से प्रतापगढ़ के पट्टी इलाके के निवासी थे। 2020 में उन्होंने हिन्दू कॉलेज में इंग्लिश विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यभार संभाला था। वह अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं, जिनमें बड़ा बेटा सिद्धार्थ बीटेक कर रहा है और छोटा बेटा 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। हिंदू कॉलेज प्रशासन में इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया और कॉलेज के सभी कर्मचारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार बस चालक की तलाश जारी है।
Also Read
19 Jan 2025 04:37 PM
यूपी केअमरोहा में खुलेआम गुंडागर्दी देखने को मिली है। जहां दुष्कर्म का आरोपी जमानत पर बाहर आकर अकड़ के साथ खुलेआम पिस्टल लहरा रह है जिसका पोस्ट काफी वायरल हो रहा है... और पढ़ें