मुरादाबाद-लखनऊ रेलखंड पर बरेली-शाहजहांपुर के बीच बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण रेलवे पुलों पर खतरा बना हुआ है। नतीजन कई ट्रेनें धीमी गति से चलाई जा रही हैं।
Railway News : रेलवे पुलों पर जलस्तर बढ़ने से खतरा, मुरादाबाद-लखनऊ के बीच 12 ट्रेनें लेट
Jul 15, 2024 13:45
Jul 15, 2024 13:45
(12584) लखनऊ-आनंदविहार डबल डेकर एक्सप्रेस का मुरादाबाद पहुंचने का समय सुबह 9:39 बजे है। जबकि रविवार को यह ट्रेन दोपहर 12 बजे मुरादाबाद पहुंची। दो घंटे 40 मिनट की देरी के कारण कई यात्रियों ने एक्स पर पोस्ट कर शिकायत की। आनंद विहार से लखनऊ के लिए वापसी में यह ट्रेन चार घंटे लेट हो गई। मुरादाबाद स्टेशन पर शाम 4:50 बजे की बजाय रात 8:50 बजे पहुंची। पूरे दिन 12 से ज्यादा ट्रेनों के यात्री ट्रेनों के विलम्ब के कारण परेशान रहे। इसी तरह सरयू यमुना एक्सप्रेस, कामख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस, दुर्गियाना एक्सप्रेस समेत तमाम ट्रेनें तीन से पांच घंटे की देरी से मुरादाबाद पहुंचीं। वहीं डीआरएम राजकुमार सिंह ने बताया कि पीतांबरपुर-रोजा सेक्शन में विभिन्न पुलों पर नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। जिस कारण ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा जा रहा है। समय पालन के साथ सुरक्षित संचालन को भी प्राथमिकता दी जा रही है।
मुरादाबाद स्टेशन पर लेट पहुंचने वाली ट्रेनें
15624 भगत की कोठी एक्सप्रेस 5 घंटे
12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस 3 घंटे
14673 शहीद एक्सप्रेस 3 घंटे
15903 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्स 2 घंटे 33 मिनट
12583 डबल डेकर एक्सप्रेस 2 घंटे 10 मिनट
22545 वंदेभारत एक्सप्रेस 1 घंटा 20 मिनट
20505 राजधानी एक्सप्रेस 47 मिनट
रेलवे द्वारा बरेली-ऋषिकेश के बीच चलेगी कांवड़ विशेष ट्रेन
सावन माह के अंतर्गत 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। ऐसे में रेलवे बरेली-ऋषिकेश, लखनऊ-ऋषिकेश के बीच कांवड़ विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। 04372/71 योगनगरी ऋषिकेश-लखनऊ विशेष अनारक्षित ट्रेन का संचालन आठ अगस्त से और 04370/69 का संचालन तीन अगस्त से अगले आदेश तक किया जाएगा। इन ट्रेनों की विस्तृत समय सारणी जल्द जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा बरेली-दिल्ली रूट पर यात्रियों के दबाव को देखते हुए कांवड़ यात्रा के दौरान बरेली-दिल्ली-बरेली विशेष ट्रेन को कांकाठेर स्टेशन पर अस्थायी ठहराव दिया जाएगा। 04303 बरेली-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन शाम 5:17 बजे बरेली से चलने के बाद रात 2:47 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 04304 दिल्ली-बरेली पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन दिल्ली से रात 11:50 बजे चलने के बाद मुरादाबाद से वाया चंदौसी-आंवला होते हुए अगले दिन सुबह 9:37 बजे बरेली आएगी।
Also Read
22 Nov 2024 12:09 AM
शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले संभल में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। जामा मस्जिद के सर्वे के बाद डीएम और एसपी ने संवदेनशील इलाकों में पुलिस, पीएसी, आरआरएफ के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है। और पढ़ें