डबल मर्डर : रामपुर में पंक्चर की दुकान में सो रहे मिस्त्री और कार वर्कशॉप के चौकीदार की बेरहमी से हत्या, पढ़िए किसने दिया वारदात को अंजाम  

रामपुर में पंक्चर की दुकान में सो रहे मिस्त्री और कार वर्कशॉप के चौकीदार की बेरहमी से हत्या, पढ़िए किसने दिया वारदात को अंजाम  
UPT | मौके पर जांच करती पुलिस।

Dec 16, 2024 16:23

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हाईवे पर मिस्त्री और चौकीदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मिस्त्री अपनी दुकान पर सो रहा था जबकि चौकीदार पास की कार वर्कशॉप में ड्यूटी पर था। दोनों हमलावरों का शिकार बने।

Dec 16, 2024 16:23

Double murder : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हाईवे पर एक दर्दनाक घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पंक्चर दुकान के मिस्त्री और पास स्थित कार वर्कशॉप के चौकीदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना रात में हुई। अहमदनगर जागीर गांव निवासी मिस्त्री फरजद अली (50) अपनी पंक्चर दुकान पर सो रहे थे। वहीं ताहिर (45) पास के कार वर्कशॉप पर चौकीदारी कर रहा था। दोनों हमले का शिकार हो गए। हमलावरों ने पहले मिस्त्री फरजद अली को निशाना बनाया और जब ताहिर ने हस्तक्षेप किया तो उसे भी बेरहमी से मार डाला।

Also Read

शफीकुर्रहमान के बयान का जिक्र कर बोले- राम, कृष्ण और बुद्ध की परंपरा रहेगी, बाबर और औरंगजेब की नहीं

16 Dec 2024 05:04 PM

मुरादाबाद विधानसभा में योगी का विपक्ष पर निशाना : शफीकुर्रहमान के बयान का जिक्र कर बोले- राम, कृष्ण और बुद्ध की परंपरा रहेगी, बाबर और औरंगजेब की नहीं

मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और दिवंगत सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क के पुराने बयान का उल्लेख किया, जिससे प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है... और पढ़ें