मुख्तार अब्बास नकवी ने षड्यंत्रकारी सिंडिकेट पर साधा निशाना : सांप्रदायिक उन्माद को हराने के लिए एकता को बढ़ावा देने पर दिया जोर

सांप्रदायिक उन्माद को हराने के लिए एकता को बढ़ावा देने पर दिया जोर
UPT | रामपुर दौरे के दौरान भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी

Dec 08, 2024 22:58

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में साम्प्रदायिक सद्भाव पर जोर देते हुए समाज को "साज़िशी सिंडिकेट" से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने एकता और सह-अस्तित्व की भावना को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इतिहास की गलतियों से सीखकर शांति और समावेशी सोच विकसित करनी चाहिए।

Dec 08, 2024 22:58

Rampur News : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने रामपुर दौरे के दौरान साम्प्रदायिक सद्भाव और सामाजिक एकता को मजबूत करने पर जोर दिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए नकवी ने समाज को "साज़िशी सिंडिकेट" से सावधान रहने की सलाह दी और कहा कि साम्प्रदायिक उन्माद को हराने के लिए एकता और सह-अस्तित्व की भावना को प्रोत्साहित करना होगा।  



सामाजिक सद्भाव की ताकत पर बल  
नकवी ने कहा, "हमारा समाज साज़िशी सिंडिकेट के साम्प्रदायिक संक्रमण से सुरक्षित रहना चाहिए।" उन्होंने यह भी बताया कि भारत के स्वतंत्रता के अमृतकाल में सभी को अपने अंदर समावेशी सोच विकसित करनी चाहिए। नकवी ने कहा कि हमें इतिहास के आक्रमणकारियों की करतूतों को वर्तमान में न दोहराने और समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने की आवश्यकता है।  

योगी आदित्यनाथ पर उठे सवालों का जवाब  
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हुए हालिया राजनीतिक हमलों का जवाब देते हुए नकवी ने कहा, "योगी का डीएनए समाज की सुरक्षा और सद्भाव का प्रतीक है।" उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का नेतृत्व बलवाईयों और बाहुबलियों के खिलाफ है, जो सामंती सोच रखने वाले लोगों के लिए असहज हो सकता है।  

साम्प्रदायिकता के खिलाफ स्पष्ट संदेश  
नकवी ने साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण को सशक्त समाज के लिए खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि जनता अब "प्रायोजित ध्रुवीकरण" की पटकथाओं को बार-बार नकार रही है। नकवी ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे अपने स्वार्थों के लिए समाज को विभाजित करने का प्रयास न करें।  

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की निंदा  
नकवी ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की कड़ी निंदा करते हुए इसे मानवता के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की व्यवस्था कठमुल्लाओं के प्रभाव में आ गई है, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय असुरक्षित महसूस कर रहा है। नकवी ने भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वे इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान दें और बांग्लादेश के हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करें।  

विपक्ष पर हमला और सामाजिक चेतना का आह्वान  
नकवी ने समाजवादी और सामंती सोच रखने वाले नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी "प्रायोजित पटकथाएं" अब जनता के सामने उजागर हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता अब ऐसे नेताओं के झूठे वादों और राजनीति को नकार रही है। नकवी ने जोर देकर कहा कि साम्प्रदायिकता को हराने का एकमात्र तरीका है सामाजिक चेतना और समावेशी सशक्तिकरण।  

सामाजिक कार्यों और भविष्य की योजनाएं  
मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि वह सामाजिक सेवा के माध्यम से समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने के प्रयासों में जुटे हैं। उन्होंने साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए अधिक जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। नकवी ने कहा कि यह समय है जब समाज को विभाजित करने वाली ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा हुआ जाए। मुख्तार अब्बास नकवी का यह दौरा रामपुर में साम्प्रदायिक सौहार्द और सामाजिक एकता का संदेश देने के लिए महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने अपने बयान से स्पष्ट किया कि समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए। नकवी के विचार ने एक सकारात्मक संदेश दिया कि साम्प्रदायिकता को हराकर ही देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जा सकता है।  

ये भी पढ़े : दीक्षांत समारोह: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महापुरुषों के नाम लेकर छात्रों को प्रेरित किया, बोले आप की उम्र हर चुनौती से जूझने का जज्बा रखती है

Also Read

बिना नक्शा पास कराए बनाया मकान, अफसरों ने तलब किया जवाब

12 Dec 2024 01:51 PM

संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस जारी : बिना नक्शा पास कराए बनाया मकान, अफसरों ने तलब किया जवाब

संभल जिले के समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को प्रशासन की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस उनके द्वारा बगैर नक्‍शा पास किए मकान के निर्माण कार्य को लेकर भेजा गया है। प्रशासन ने उनसे जवाब मांगा है और चेतावनी दी है कि यदि निर्माण कार्य नहीं रोका गया, त... और पढ़ें