रामपुर से बड़ी खबर : आजम खान के रिजॉर्ट के कुछ हिस्से पर चला बाबा का बुलडोजर, पुलिस के बीच हुई ये कार्रवाई

आजम खान के रिजॉर्ट के कुछ हिस्से पर चला बाबा का बुलडोजर, पुलिस के बीच हुई ये कार्रवाई
UPT | आजम खान

Jul 09, 2024 11:29

उत्तर प्रदेश के रामपुर में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के रिजॉर्ट के कुछ हिस्से पर बुलडोजर चलाया गया...

Jul 09, 2024 11:29

Rampur News : उत्तर प्रदेश के रामपुर में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के रिजॉर्ट के कुछ हिस्से पर बुलडोजर चलाया गया। बता दें कि आजम खान पर भूमि कब्जाने के आरोप में प्रशासन ने ये कार्रवाई की है। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए गए थे। प्रशासन द्वारा जारी किए गए आरोप में कहा गया है कि पसियापुर ग्राम समाज की जमीन पर समाजवादी पार्टी के शासनकाल में बड़े पैम्पर्स में अधिकार जमा लिए गए थे। इसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार शिकायतें की थीं, जिसके बाद अब प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई की।
 
जानिए क्या था पूरा मामला
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद आजम खां की विधायक पत्नी ताजीन फातिमा ने पसियापुरा शुमाली के हमसफर रिसोर्ट होटल का उपयोग खाद के गड्ढों को भरकर होटल के रूप में बनाया था। इस मामले में स्थानीय निवासियों द्वारा शिकायत की गई थी कि गड्ढों को उन्होंने बिना किसी अनुमति के कब्जा कर लिया है। इसके बाद इस मामले पर सम्बंधित क्षेत्र के तहसीलदार कोर्ट ने अपनी जरूरी कार्रवाई करते हुए रिसोर्ट होटल को 15 दिन का समय दिया है। इस दौरान होटल में हुए किसी भी बेदखली को हटाने और जुर्माना वसूली करने का आदेश दिया गया था।

Also Read

मुस्लिम बहुल्य सीट पर खिला कमल, ढह गया सपा का किला 

23 Nov 2024 02:35 PM

मुरादाबाद कुंदरकी में भाजपा का 31 साल का सूखा खत्म : मुस्लिम बहुल्य सीट पर खिला कमल, ढह गया सपा का किला 

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। यहां पार्टी ने अपने 31 वर्षों के सूखे को खत्म कर कमल को खिलाया है... और पढ़ें