संभल जिले में 1978 में हुए सांप्रदायिक दंगों का मामला एक बार फिर राजनीति में गर्मा गया है। रामपुर शहर के भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने समाजवादी पार्टी के कददावर नेता आजम खां पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
रामपुर विधायक आकाश सक्सेना ने आजम खां पर लगाए गंभीर आरोप : बोले- 1993 में दंगों के आरोपियों से मुकदमे वापस लिए थे...
Jan 20, 2025 23:53
Jan 20, 2025 23:53
दंगों के आरोपियों को बचाने का आरोप
आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया कि आजम खां ने 1978 के संभल दंगों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, और उनकी वजह से ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमे वापस लिए गए। भाजपा विधायक का कहना है कि जब तक इस मामले की फिर से जांच नहीं होती, तब तक सच्चाई सामने नहीं आ सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि आजम खां ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर दंगों के आरोपियों को बचाया और इसके बाद उन्हें कोई सजा नहीं हो सकी।
दंगों के मामलों को वापस लेने के लिए दबाव
रामपुर विधायक ने यह भी कहा कि आजम खां अभी भी जेल में बंद रहते हुए इलाके का माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं। भाजपा लगातार इस मुद्दे को उठा रही है और इस मामले की जांच कराने की मांग कर रही है, वहीं समाजवादी पार्टी इस पर भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले की जांच की बात कही थी, और अब यह मामला राजनीतिक गलियारों में गरमा गया है।