Rampur News : आचार संहिता उल्लंघन मामले में आजम खां के खिलाफ कल आएगा फैसला

आचार संहिता उल्लंघन मामले में आजम खां के खिलाफ कल आएगा फैसला
UPT | आजम खां

Aug 28, 2024 01:53

जब आजम खां सपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अपने वाहन को मतदान केंद्र...

Aug 28, 2024 01:53

Rampur News : समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कल बुधवार को फैसला सुनाया जाएगा। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई पूरी कर ली है, और फैसला कल आने की उम्मीद है। 



क्या है पूरा मामला
यह मामला 2019 के लोकसभा चुनाव का है, जब आजम खां सपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अपने वाहन को मतदान केंद्र पर अनुचित तरीके से ले जाकर दबाव बनाने की कोशिश की थी। इस आरोप के तहत उनके खिलाफ गंज कोतवाली में केस दर्ज किया गया था। 

 सीतापुर जेल में बंद हैं आजम खां
वर्तमान में आजम खां सीतापुर जेल में बंद हैं, और संभावना है कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी देंगे। 

Also Read

जुमे की नमाज को लेकर डीएम और एसपी ने फोर्स के साथ निकाला फ्लैग मार्च 

22 Nov 2024 12:09 AM

संभल संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद बदले हालात को लेकर प्रशासन अलर्ट : जुमे की नमाज को लेकर डीएम और एसपी ने फोर्स के साथ निकाला फ्लैग मार्च 

शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले संभल में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। जामा मस्जिद के सर्वे के बाद डीएम और एसपी ने संवदेनशील इलाकों में पुलिस, पीएसी, आरआरएफ के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है। और पढ़ें