रामपुर में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के परिवार से आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने मुलाकात की। यह मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली...
Rampur News : आजम खान के परिवार से चंद्रशेखर की 1 घंटे की मुलाकात, बोले- साजिशें हो रही हैं...
Nov 17, 2024 20:15
Nov 17, 2024 20:15
राजनीतिक हलकों में मुलाकात की चर्चा
चंद्रशेखर की इस मुलाकात को 2027 के विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। दलित और मुस्लिम गठजोड़ को मजबूत करने की उनकी रणनीति अब खुलकर सामने आ रही है। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। चंद्रशेखर ने कहा कि आजम खान और उनके परिवार पर गलत तरीके से दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने न्याय और सच्चाई के लिए लड़ाई जारी रखने का भरोसा दिलाया। उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया।
'साजिश का शिकार हो रहा परिवार'
उन्होंने कहा कि आजम खान और उनका परिवार साजिशों का शिकार हो रहा है। मैं उनके साथ हूं और यह अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगीना सांसद ने आगे कहा कि कुछ रिश्ते राजनीति से ऊपर होते हैं। मुझे आज भी याद है कि एक बार मैं इस घर में पहले भी आया हूं, जब मैं आया मैं उस प्यार को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। आप सब ने देखा है। उन्होंने कहा कि अपने सिपाही का हाथ पकड़ कर चलता है, वह यहां से लेकर मेरी गाड़ी तक मुझे छोड़ने के लिए गए।
उपचुनाव के लिए खास है मुलाकात
बता दें कि बीते दिनों अखिलेश यादव भी रामपुर गए थे और उन्होंने आजम खान के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की थी। अब, चंद्रशेखर आजाद ने भी रामपुर में आजम खान के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान, आजम खान के छोटे बेटे अदीब आजम नगीना सांसद के साथ दिखाई दिए। यह मुलाकात खास मायने रखती है, खासकर उपचुनाव के संदर्भ में। चंद्रशेखर रावण की यह मुलाकात राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई और राजनीतिक समीकरणों को लेकर बयान भी दिए गए।
Also Read
17 Nov 2024 07:36 PM
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाजपत नगर चौकी के सामने स्थित इब्राहिम शादी हाल में एक गंभीर दुर्घटना घटित हुई। और पढ़ें