रामपुर में भीषण सड़क हादसा : हादसे में दो सगे भाइयों की मौत, दो की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में लड़ रहे जंग

हादसे में दो सगे भाइयों की मौत, दो की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में लड़ रहे जंग
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 09, 2024 23:55

शनिवार देर शाम मुरादाबाद-बरेली हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दौरान एक ही बाइक पर सवार चार किशोर सड़क हादसे का शिकार...

Nov 09, 2024 23:55

Rampur News : शनिवार देर शाम मुरादाबाद-बरेली हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दौरान एक ही बाइक पर सवार चार किशोर सड़क हादसे का शिकार हो गए। इसमें दो सगे भाई 15 वर्षिय विशाल और 12वर्षिय निहाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों चचेरे भाई सिद्धार्थ और सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए।



घायलों की चीख पुकार सुनकर जमा हुए राहगीर
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि दोनों घायल भाइयों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। शनिवार की शाम करीब पांच बजे मुरादाबाद-बरेली हाईवे स्थित भैरव बाबा मंदिर के पास रिलायंस पंप के सामने पिकअप से बाइक की टक्कर हो गई। बाइक सवार चारों नाबालिग सड़क पर जा गिरे। हादसे में दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर राहगीर जमा हो गए। उनकी सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया।

ये भी पढ़ें : गंगा स्नान मेले को लेकर यशवीर महाराज की चेतावनी : हिंदुओं की पूजा का सामान न बेचे विशेष समुदाय के दुकानदार

क्या है पूरा मामला
हादसे में घायल क्रमचा का रहने वाला 14 वर्षीय सिद्धार्थ ने बताया कि वह अपने जुड़वा 14 वर्षीय भाई सौरभ, नोएडा निवासी अपने चचेरे भाई 15 वर्षीय विशाल और 12 वर्षीय चचेरे भाई निहाल के साथ बाइक से मिलक आ रहे थे।इस दौरान अचानक पिकअप ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसके चचेरे भाई विशाल और निहाल की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी। सूचना पर रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे।

ये भी पढ़ें : अमरोहा में बीड़ी कारोबारी की कोठी से लाखों की चोरी : चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर किया था बेहोश, नौकरानी ने पति और सास की मिलीभगत

 नोएडा के सेक्टर-50 में रहते थे दोनों 
पुलिस ने मृतक विशाल व उसके भाई निहाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल अन्य दोनों नाबालिगों को जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक विशाल और उसका भाई निहाल दोनों नोएडा के सेक्टर-50 में रहते थे और वहीं पढ़ाई करते थे। विशाल 9वीं कक्षा में था और निहाल  6वीं में पढ़ता था। उनके पिता विजयपाल दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नाैकरी करते हैं। वहीं हादसे में घायल क्रमचा निवासी सौरभ और सिद्धार्थ गांव में ही रहते हैं और पढ़ाई करते हैं।

क्या बोले कोतवाल धनंजय सिंह
कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में दो नाबालिगों की मौत हो गई, दो घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Also Read

सर्वे के बाद पहली बार जुमे की नमाज, 16 हजार जवानों की तैनाती, जानें कैसा है माहौल

22 Nov 2024 02:39 PM

संभल संगीनों के साए में संभल : सर्वे के बाद पहली बार जुमे की नमाज, 16 हजार जवानों की तैनाती, जानें कैसा है माहौल

उत्तर प्रदेश के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद एक बार फिर मंदिर-मस्जिद विवाद के केंद्र में आ गई है। 19 नवंबर को अदालत के आदेश पर किए गए सर्वे के बाद शुक्रवार को पहला जुमे का दिन... और पढ़ें