Rampur News : सिख संगत ने नानकमत्ता साहिब में चुने गए अध्यक्ष को षड्यंत्र के तहत हटाने और सरकारी प्रधान का कब्जा कराने का विरोध जताया गया

सिख संगत ने नानकमत्ता साहिब में चुने गए अध्यक्ष को षड्यंत्र के तहत हटाने और सरकारी प्रधान का कब्जा कराने का विरोध जताया गया
UPT | प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे सिख धर्म के लोग

May 28, 2024 01:06

रामपुर जिले के बिलासपुर में सोमवार की दोपहर हाईवे स्थित रिसोर्ट में तराई सिख महासभा व भारतीय सिख संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में वक्ताओं ने कहा…

May 28, 2024 01:06

Rampur News : बिलासपुर में सिख संगत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नानकमत्ता साहिब में लाखों की तादात द्वारा चुने गए अध्यक्ष को षड्यंत्र के तहत हटाने और सरकारी प्रधान का कब्जा कराने का विरोध जताया गया। रामपुर जिले के बिलासपुर में सोमवार की दोपहर हाईवे स्थित रिसोर्ट में तराई सिख महासभा व भारतीय सिख संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में वक्ताओं ने कहा कि सूबे की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार के सरकारी तंत्र की मदद से गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में जो लाखों संगतों द्वारा चुने गए अध्यक्ष को हटाकर एक सरकारी प्रधान का कब्जा करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर संगत में गहरा रोष है।

आरोप है कि गुरुद्वारा कमेटी के 16 सदस्यों को अलग करके 11 सदस्यों द्वारा जो फैसले लिए जा रहे हैं, सरकारी तंत्र उनको मान्यता दे रहा जो गंभीर विषय है। उन्होंने कहा गुरुद्वारा साहिब में जो 11 सदस्यीय कमेटी द्वारा फैसला लेकर दिल्ली कारसेवा को सेवा देने का फैसला किया गया और दिल्ली कारसेवा ने इसको स्वीकार भी कर लिया। इससे संगत में भारी रोष व्याप्त है। कॉन्फ्रेंस में बीती 28 मार्च को तरसेम सिंह की हत्या के बाद जिस तरह से तीन निर्दोश लोगों का तहरीर में नाम देकर सिख समाज के मुखिया लोगों को फंसाया गया है,वह निंदनीय है। उनकी मांग है कि एफआईआर में दर्ज तीनों का नाम हटाया जाए।

उन्होंने कहा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दावा करते हैं कि कोई तराई के सारे गुरुद्वारों पर वर्चस्व कायम करना चाहता है। हम उनसे यह पूछना चाहते हैं,वीर अनूप सिंह पिछले बीस सालों से कारसेवा से अलग है। फिर तरसेम सिंह हत्या के बाद अनूप सिंह का संस्था में वर्चस्व में क्या लेना-देना। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयानों की भी आलोचना करते हुए कहा कि सीएम ने अपने बयान में कहा था तरसेम सिंह के सपनों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा उनके सपने तो यह थे कि हरबंस सिंह चुघ को नवनिर्वाचित अध्यक्ष बहुमत के साथ जबरन पद से हटाया जाए। रणजीत सिंह भ्रष्ट मैनेजर को वापस कुर्सी पर बैठाया जाए। इसके अलावा कारसेवक पिछली सम्पत्तियों पर काबिज हैं,और फिर से दिल्ली वाली कारसेवा को और सेवा देकर कब्जा कराया जाए। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की है।

इस मौके पर जसवीर सिंह विर्क, परमजीत सिंह,संतोख सिंह रंधावा, देवेन्द्र सिंह,सतनाम सिंह, सतवंत सिंह,सूरत सिंह,दर्शन सिंह मलंगी,अंतरप्रीत सिंह, लखविंदर सिंह, दरबार सिंह, जसवीर सिंह,पाल सिंह, बलबीर सिंह, बलजीत सिंह गौलापार,सलविदर सिंह कलसी, रणजीत सिंह, सुखदेव सिंह आदि उत्तराखंड-यूपी के समाज के लोग मौजूद रहे।

Also Read

जुलूस-ए-मुहम्मदी में दिखा युवाओं का जोश, जगह-जगह लगाए गए नारे

16 Sep 2024 07:00 PM

रामपुर Rampur News : जुलूस-ए-मुहम्मदी में दिखा युवाओं का जोश, जगह-जगह लगाए गए नारे

पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर रामपुर जिले के चमरौआ विधानसभा क्षेत्र में जुलूस-ए-मुहम्मदी का आयोजन बड़े... और पढ़ें