बता दें आज़म खान पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप था। वह चुनाव के दौरान अपने वाहन से मतदान केंद्र रजा डिग्री पहुँचे थे, जोकि 200 मीटर दायरे के अंदर आता था। नियम के अनुसार 200 मीटर की दूरी तक कोई भी वाहन नही आ सकता...
सपा नेता आजम खान को राहत : MP-MLA Court ने आचार संहिता के उल्लंघन केस में किया बरी, जेल से बाहर आएंगे या नहीं...
Aug 28, 2024 16:11
Aug 28, 2024 16:11
सपा नेता आज़म खान को कोर्ट से मिली राहत, रामपुर की एमपी,एमएलए कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है। आज़म खान की पेशी वीसी के माध्यम से हुई, क्योंकि वह इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं। आज़म खान पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप था।#AzamKhan #court @samajwadiparty pic.twitter.com/5xgFX8H52F
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) August 28, 2024
आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
बता दें आज़म खान पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप था। वह चुनाव के दौरान अपने वाहन से मतदान केंद्र रजा डिग्री कॉलेज पहुंचे थे, जोकि 200 मीटर दायरे के अंदर आता था। नियम के अनुसार 200 मीटर की दूरी तक कोई भी वाहन नही आ सकता।
2019 के लोकसभा चुनाव का था मामला
यह मामला 2019 के लोकसभा चुनाव का है, जब आजम खान सपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे थे। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान तात्कालिक एसडीएम सदर औऱ रिटर्निंग ऑफिसर ने आज़म खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 171F औऱ 133 लोकप्रतिनिधि अधिनियम के तहत मामला गंज कोतवाली में दर्ज किया गया था।
Also Read
22 Nov 2024 12:09 AM
शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले संभल में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। जामा मस्जिद के सर्वे के बाद डीएम और एसपी ने संवदेनशील इलाकों में पुलिस, पीएसी, आरआरएफ के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है। और पढ़ें