Rampur News : अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने को लेकर चर्चा में हैं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बासित अली

 अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने को लेकर चर्चा में हैं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बासित अली
UPT | डॉ. बासित अली करते हैं मरीजों की सेवा।

May 23, 2024 18:52

उसके के बाद से अस्पताल मे आए दिन मरीजों को बेहतर इलाज मिलने लगा है । और अलग-अलग जनपदों एवं तहसील मिलक के अनेकों गांव से से आने वाले मरीज अपना इलाज करने के लिए अस्पताल…

May 23, 2024 18:52

Rampur News : मिलक नगर के हाईवे स्थित  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनात डॉक्टर बासित अली ने जब से मिलक अस्पताल का कार्यभार संभाला है। उसके के बाद से अस्पताल मे आए दिन मरीजों को बेहतर इलाज मिलने लगा है और अलग-अलग जनपदों एवं तहसील मिलक के अनेकों गांव से आने वाले मरीज अपना इलाज करने के लिए अस्पताल आ रहे हैं। इससे पहले अस्पताल में आने वाले मरीज को तत्काल प्रभाव से जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता था और होने वाले हल्के-फुल्के एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को भी डॉक्टर के द्वारा रेफर कर दिया जाता था।

अस्पताल की व्यवस्थाओं में हुआ है काफी सुधार
बात करें अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर तो पिछले 1 वर्ष से अस्पताल की साफ सफाई में भी काफी सुधार है। जिसको लेकर कई बार अधिकारियों के द्वारा अस्पताल का निरीक्षण भी किया गया है। जिस पर अधिकारियों ने सीएससी पर तैनाद अधीक्षक डॉक्टर बासित अली की पीठ थपथपाई है। इस समय की बात करें तो भीषण गर्मी के चलते भी मरीज को रोजाना अस्पताल में 10 से 15 मरीज को भर्ती किया जा रहा है। अधीक्षक  डॉ बासित अली खुद भी दिन में तीन से चार बार भर्ती  मरीजों से खुद जाकर हाल-चाल पूछते हैं। रामपुर ज्वाला नगर की रहने वाली महिला प्रेमवती ने बताया कि उनके लिए दो यूनिट ब्लड की बहुत आवश्यकता थी। प्राइवेट डॉक्टर के द्वारा ब्लड चढ़ाने को लेकर वह पैसे देने में असमर्थ थी तभी वह नगर के सरकारी अस्पताल पहुंची जहां पर अधीक्षक के द्वारा उनको ब्लड चढ़ाया गया। जिससे वह स्वस्थ होकर अपने घर चली गई। इसी तरह से ऐसे कई मरीज आए जिनका इलाज नगर के सरकारी अस्पताल में चला और वह स्वस्थ होकर अपने घर चले गए। अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने को लेकर नगर के डॉक्टर एवं लोगों के द्वारा अधीक्षक डॉ बासित अली की काफी चर्चाएं हैं। डाॅ. बासित अली मिलक समुदाय का स्वास्थ्य केंद्र से पहले बरेली जिले की तहसील फरीदपुर में रहकर इसी तरह से मरीजों की सेवा करते आए हैं। इसी को लेकर अलग-अलग जनपदों से लोग इनकी स्वास्था सेवाएं लेने के लिए मिलक  अस्पताल आते हैं ।

Also Read

जुलूस-ए-मुहम्मदी में दिखा युवाओं का जोश, जगह-जगह लगाए गए नारे

16 Sep 2024 07:00 PM

रामपुर Rampur News : जुलूस-ए-मुहम्मदी में दिखा युवाओं का जोश, जगह-जगह लगाए गए नारे

पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर रामपुर जिले के चमरौआ विधानसभा क्षेत्र में जुलूस-ए-मुहम्मदी का आयोजन बड़े... और पढ़ें