Rampur News : व्यापार मंडल ने अधीक्षण अभियंता को शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित

व्यापार मंडल ने अधीक्षण अभियंता को शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित
UPT | उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के लोग बिजली विभाग में पहुंचे

May 27, 2024 19:11

इस संदर्भ में एक्ससीएन इमरान खान साहब ने व्यापार मंडल के पदाधिकारी के साथ मुलाकात कर समस्याएं सुनी और बाजारों…

May 27, 2024 19:11

Rampur News : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं रामपुर जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारियों के साथ पनवाडीया बिजली घर पर विद्युत अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की। जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल ने कहा कि हमने कई दिन पहले आपकी गैर मौजूदगी में व्यापारी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया था, जिस पर आपने संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस संदर्भ में एक्ससीएन इमरान खान साहब ने व्यापार मंडल के पदाधिकारी के साथ मुलाकात कर समस्याएं सुनी और बाजारों के अंदर जाकर जो गलत तरीके से विद्युत विभाग के कर्मचारी कार्य कर रहे थे, सड़कों पर अतिक्रमण बीच में खंबे लगाए गए थे, और 11000 की लाइन घरों से सटाकर बनाई जा रही थी उस गलत कार्य को रुकवाया और 15 दिन तक उस काम को रोक दिया गया। जिससे इस भीषण गर्मी में 45 टेंपरेचर से ऊपर कार्य करने के नाम पर कटौती की जा रही थी, उस पर रोक लगाई और अभी थोड़ी समस्या बिजली के बिलों में आ रही है। जिसमें बिजली के बिल लोगों के सही नहीं हो पा रहे हैं जिसमें ऑनलाइन ऑप्शन नहीं आ रहा है। जिससे  बिजली के बिल ठीक हो सकें। उसको जल्द से जल्द ठीक करने का आदेश करें। इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो कि आपने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा उठाई गई व्यापारियों की समस्या को संज्ञान में लेकर जो उचित कार्यवाही का आदेश दिया। इसके लिए व्यापार मंडल आपका बहुत-बहुत आभारी है और धन्यवाद करता है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने अधीक्षण अभियंता साहब का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया और धन्यवाद किया। 

Also Read

जुलूस-ए-मुहम्मदी में दिखा युवाओं का जोश, जगह-जगह लगाए गए नारे

16 Sep 2024 07:00 PM

रामपुर Rampur News : जुलूस-ए-मुहम्मदी में दिखा युवाओं का जोश, जगह-जगह लगाए गए नारे

पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर रामपुर जिले के चमरौआ विधानसभा क्षेत्र में जुलूस-ए-मुहम्मदी का आयोजन बड़े... और पढ़ें