नगर पालिका अधिकारी का कुत्ता टॉमी गायब : खोजने वाले को दो हजार रुपये इनाम, सीसीटीवी से नहीं मिला कोई सुराग

खोजने वाले को दो हजार रुपये इनाम, सीसीटीवी से नहीं मिला कोई सुराग
UPT | नगर पालिका अधिकारी का कुत्ता टॉमी गायब।

Oct 31, 2024 00:30

21 अक्टूबर को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भूपराम वर्मा के आवास से उनका कुत्ता, टॉमी, लापता हो गया। इसके बाद आसपास की जगहों पर तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। फिर, पालिका दफ्तर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसकी खोज शुरू की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

Oct 31, 2024 00:30

Sambhal News : यूपी में संभल से एक अनोखा मामला सामने आया है। नगर पालिका परिसर से अधिशासी अधिकारी (ईओ) का कुत्ता, जिसे टॉमी कहा जाता है, अचानक गायब हो गया। इस घटना के बाद, नगर पालिका का पूरा अमला टॉमी की तलाश में जुट गया है। अधिशासी अधिकारी ने टॉमी की खोज के लिए नगर में लाउडस्पीकर के जरिए मुनादी कराई और खोजने वाले को दो हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है। इस मामले ने पूरे नगर में चर्चा का विषय बना लिया है और लोग टॉमी की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

21 अक्टूबर को गायब हो गया कुत्ता
21 अक्टूबर को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भूपराम वर्मा के आवास से उनका कुत्ता, टॉमी, लापता हो गया। इसके बाद आसपास की जगहों पर तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। फिर, पालिका दफ्तर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसकी खोज शुरू की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

अनोखा तरीके से खोजा जा रहा कुत्ता
अधिशासी अधिकारी ने टॉमी की खोज के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने लाउडस्पीकर के माध्यम से नगर के बाजारों और गली-मोहल्लों में मुनादी कराई। इसके साथ ही, टॉमी को ढूंढकर लाने वाले को दो हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की गई। इस घटना ने पूरे नगर में चर्चा का विषय बना लिया है और लोग टॉमी की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

सीसीटीवी से नहीं मिला कोई सुराग
यह मामला नगर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। अधिशासी अधिकारी भूपराम वर्मा ने बताया कि 21 अक्टूबर को टॉमी पालिका परिसर में घूम रहा था, जब वह अचानक लापता हो गया। इसके बाद काफी प्रयास किए गए, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने मुनादी कराने का भी फैसला लिया ताकि लोगों को इस बारे में जानकारी मिल सके। भूपराम वर्मा ने कहा कि टॉमी के साथ उनका और उनके परिवार का गहरा लगाव था और उसके गायब होने के बाद वे सभी बहुत दुखी हैं। टॉमी की वापसी की उम्मीद में नगर के लोग भी सक्रिय हैं।

Also Read

मायावती ने जताई चिंता, कहा- सदभाव व माहौल को बिगाड़ने का सुप्रीम कोर्ट ले संज्ञान

22 Nov 2024 11:45 AM

संभल संभल मस्जिद विवाद : मायावती ने जताई चिंता, कहा- सदभाव व माहौल को बिगाड़ने का सुप्रीम कोर्ट ले संज्ञान

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने संभल जिले की शाही जामा मस्जिद में हुए विवाद पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट... और पढ़ें