संभल जामा मस्जिद विवाद : 7 सदस्यीय जांच कमेटी गठित, सात दिन में आएगी रिपोर्ट

7 सदस्यीय जांच कमेटी गठित, सात दिन में आएगी रिपोर्ट
UPT | संभल जामा मस्जिद विवाद

Nov 26, 2024 11:37

जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा और बवाल की जांच के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देते हुए सात...

Nov 26, 2024 11:37

Sambhal News : जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा और बवाल की जांच के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देते हुए सात सदस्यीय टीम का गठन किया है। यह टीम घटनास्थल से लेकर पूरे मामले के हर पहलू की जांच करेगी और सात दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

हिंसा के बाद दर्ज हुए मुकदमे
इस मामले में संभल पुलिस ने सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क समेत 2750 से अधिक लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपों में हिंसा की साजिश रचने। सार्वजनिक शांति भंग करने और बवाल फैलाने जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।


सर्वे और विवाद पर सवाल
संभल की घटना पर एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (APCR) के नेशनल सेक्रेटरी नदीम खान ने सर्वे प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि सर्वे से पहले शांति समिति (पीस कमिटी) क्यों नहीं बनाई गई? साथ ही, उन्होंने सर्वे टीम के साथ आई भीड़ द्वारा "जय श्री राम" के नारे लगाए जाने पर आपत्ति जताई। वहीं, एक वायरल वीडियो में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन को सर्वे टीम के साथ चलते हुए और नारेबाजी करते लोगों को देखा गया है। यह वीडियो मामले में नई बहस को जन्म दे रहा है।

प्रशासन की स्थिति पर नजर
फिलहाल, संभल में हालात सामान्य हैं। जामा मस्जिद के आसपास और शहर में पुलिस और प्रशासन ने सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

जांच प्रक्रिया और रिपोर्ट
जांच टीम को घटनास्थल आरोपियों और अन्य संबंधित पक्षों से जुड़े सभी पहलुओं पर गहराई से पड़ताल करनी होगी। जिलाधिकारी डॉ. पैंसिया ने कहा है कि रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और शासन को भी इसकी जानकारी दी जाएगी। संभल प्रशासन हिंसा के कारणों और इसके पीछे की मंशा को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध है। जांच टीम से निष्पक्ष और समयबद्ध रिपोर्ट की उम्मीद की जा रही है। वहीं, जिलाधिकारी ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी तरह की अफवाह से बचने का अनुरोध किया है।

Also Read

20 फीसदी हैं तो पत्थरबाजी कर रहे हैं, 50 हुए तो...

26 Nov 2024 11:09 AM

संभल 'हिंदू एकता यात्रा' पर निकले बाबा बागेश्वर ने मुसलमानों पर दिया बयान : 20 फीसदी हैं तो पत्थरबाजी कर रहे हैं, 50 हुए तो...

मध्य प्रदेश में इन दिनों 'हिंदू एकता यात्रा' पर निकले बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उत्तर प्रदेश के संभल में हुई घटना को लेकर मुसलमानों पर विवादित बयान दिया है। बाबा बागेश्वर... और पढ़ें