राज्यपाल आनंदीबेन ने नेशनल स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का किया शुभारंभ : 30 नवंबर तक खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

30 नवंबर तक खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
UPT | राज्यपाल आनंदीबेन पटेल।

Nov 26, 2024 12:48

संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) और प्रतियोगिता के आयोजक डॉ. प्रदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसजीएफआई के सदस्य व माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह और समग्र शिक्षा माध्यमिक के अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णुकांत पांडेय ने भी तैयारियों की समीक्षा की और एथलीट्स से मुलाकात की।

Nov 26, 2024 12:48

Lucknow News : राजधानी स्थित गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में मंगलवार से 68वीं नेशनल स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया। यह प्रतियोगिता 30 नवंबर तक चलेगी, जिसमें देशभर से अंडर-17 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

एथलीट्स से की मुलाकात 
सोमवार को सभी टीमें स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचीं थी,जहां खिलाड़ियों ने अभ्यास कर अपनी तैयारियों को मजबूत किया। संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) और प्रतियोगिता के आयोजक डॉ. प्रदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसजीएफआई के सदस्य व माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह और समग्र शिक्षा माध्यमिक के अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णुकांत पांडेय ने भी तैयारियों की समीक्षा की और एथलीट्स से मुलाकात की।



सुविधाओं के खास इंतजाम
डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि बाहर से आने वाली टीमों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। हर टीम के साथ एक प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो खिलाड़ियों के स्वागत से लेकर उनके ठहरने तक का ध्यान रखेगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, और किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए सहायता टीम 24 घंटे तैनात रहेगी।

पहले दिन के कार्यक्रम
प्रतियोगिता के पहले दिन, मंगलवार को सुबह से लड़के और लड़कियों की तीन हजार मीटर दौड़, सौ मीटर दौड़ (लड़के), गर्ल्स हाई जंप और शॉटपुट के क्वालिफाइंग राउंड आयोजित किए गए। वहीं, शाम को सौ मीटर दौड़ (लड़के और लड़कियां) के सेमीफाइनल और पांच हजार मीटर दौड़ (लड़के) का फाइनल आयोजित होगा। प्रतियोगिता के आगामी दिनों में भी एथलीट्स अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाएंगे।

Also Read

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे बोले- संविधान, कानून नहीं मानती भाजपा, घटना के दिन संभल में नहीं थे जियाउर्रहमान 

26 Nov 2024 02:06 PM

लखनऊ संभल हिंसा : नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे बोले- संविधान, कानून नहीं मानती भाजपा, घटना के दिन संभल में नहीं थे जियाउर्रहमान 

संभल हिंसा को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान और कानून नहीं मानती है। पुलिस महानिदेशक ने संभल हिंसा की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है। और पढ़ें