आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान : राहुल गांधी को बताया 'गमले का पौधा', अमित शाह को 'बरगद'

राहुल गांधी को बताया 'गमले का पौधा', अमित शाह को 'बरगद'
UPT | आचार्य प्रमोद कृष्णम

Nov 10, 2024 16:07

प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी की राजनीतिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए उन्हें "गमले में उगा हुआ नेता" कहा, और शाह को "बरगद के समान स्थिर और मजबूत" बताया। इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी।

Nov 10, 2024 16:07

Short Highlights
  • प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को "गमले में उगा हुआ नेता" कहा, और अमित शाह को "बरगद के समान स्थिर और मजबूत" बताया
  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पतन राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता की कमी के कारण हुआ है।
  • उन्होंने कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी को अशुभ तक करार दिया।

 

Sambhal News : संभल के प्रसिद्ध श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया है। प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी की राजनीतिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए उन्हें "गमले में उगा हुआ नेता" कहा, और उनकी तुलना भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह से की। उन्होंने शाह को "बरगद के समान स्थिर और मजबूत" बताया, जो कि भारतीय राजनीति में अपनी गहरी जड़ें जमाए हुए हैं। उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी।

राहुल गांधी की प्रभावशीलता पर उठाया सवाल
प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनमें राजनीतिक परिपक्वता और नेतृत्व का प्रभाव नहीं है, जो किसी भी सक्षम नेता में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पतन राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता की कमी के कारण हुआ है। प्रमोद कृष्णम का मानना है कि राहुल न केवल अपने सहयोगियों का सम्मान करने में असफल रहे हैं, बल्कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी को विगत 15 वर्षों में कमजोर कर दिया है। कृष्णम का तंज था कि आजादी के बाद जितना नुकसान कांग्रेस पार्टी के दूसरे नेता नहीं कर पाए, उससे कहीं अधिक राहुल गांधी ने कर दिया है। उन्होंने राहुल की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब यह देखना होगा कि विपक्ष को वह कितनी जल्दी समाप्त करते हैं। साथ ही, प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनने पर व्यंग्यात्मक बधाई भी दी।

कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी को बताया अशुभ
कल्कि महोत्सव के संदर्भ में बोलते हुए आचार्य ने एक चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं की अनुपस्थिति वरदान साबित हुई, क्योंकि इसी कारण हाईकोर्ट से कल्कि धाम के निर्माण को हरी झंडी मिल सकी। उन्होंने कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी को अशुभ तक करार दिया।

ये भी पढ़ें : गंगा महोत्सव और देव दीपावली पर अस्सी घाट होगा मुख्य केंद्र : 16 लाख दीयों से होगी सजावट, सुरक्षा और यातायात के किये गए कड़े इंतजाम

'अयोध्या कभी नहीं हारती'
अयोध्या लोकसभा सीट हारने के सवाल पर प्रमोद कृष्णम ने स्पष्ट किया कि किसी प्रत्याशी की हार का संबंध अयोध्या की हार से नहीं जोड़ा जा सकता। उन्होंने कहा कि अयोध्या कभी नहीं हारी है और न ही कोई उसे हरा सकता है। उन्होंने इसे एक सामान्य राजनीतिक प्रक्रिया करार देते हुए कहा कि प्रत्याशियों का जीतना या हारना राजनीति का एक हिस्सा है और इसे अयोध्या के धार्मिक महत्व से जोड़ना सही नहीं है।

ये भी पढ़ें : भाजपा सांसद का अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार : कहा– 'भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मोदी ने भारत को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व को श्रेय देते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है और यह पहले कभी देखने को नहीं मिला था। प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत ने रक्षा और संसाधनों के क्षेत्रों में मजबूती हासिल की है, और देश निरंतर विकास के मार्ग पर अग्रसर है।



पार्टी नहीं, सेवा महत्वपूर्ण है
भाजपा में शामिल होने के सवाल पर प्रमोद कृष्णम ने साफ किया कि उनके लिए किसी पार्टी में शामिल होना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि जनता की सेवा सबसे ज्यादा मायने रखती है। उन्होंने कहा कि भाजपा को उत्तर प्रदेश में हुए नुकसान की समीक्षा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा की जा रही है, और यह उचित होगा कि जनता की सेवा को सर्वोपरि रखा जाए।

Also Read

आवारा सांड़ के हमले से बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

11 Dec 2024 08:17 PM

बिजनौर Bijnor News : आवारा सांड़ के हमले से बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र के लाड़नपुर गांव में आवारा जानवरों का आतंक लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। ताजा घटना में 81 वर्षीय बुजुर्ग रामचंद्र सैनी की सांड़ के हमले में मौत हो गई। और पढ़ें