अभियान के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद के मियासराय और सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास के पास हिंदूपूरा खेड़ा इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
संभल में बुलडोजर एक्शन : हिंसा प्रभावित इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी
Dec 15, 2024 19:38
Dec 15, 2024 19:38
हिंदूपूरा खेड़ा में कार्रवाई
अतिक्रमण हटाने का अभियान जामा मस्जिद के पास भी जारी है, जहां प्रशासन ने रविवार को बिजली चोरी और अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन ने सुबह से ही इस अभियान को तेज कर दिया था और नखासा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले घरों और दुकानों के बाहर बने नालों को साफ किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि यह कार्रवाई मुख्य रूप से सार्वजनिक स्थानों को पुनः स्थापित करने और नाली व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से की जा रही है।
गैस सिलेंडर भंडारण पर कार्रवाई
इस दौरान एक घर में अवैध गैस सिलेंडरों का भंडारण भी पकड़ा गया। आपूर्ति निरीक्षक योगेश शुक्ला ने बताया कि हाजी रब्बान के घर से 25 गैस सिलिंडर बरामद किए गए, जिनमें से दो भरे हुए थे, जबकि बाकी खाली थे। परिवार ने इन सिलेंडरों को शादी के लिए बताया, लेकिन उनसे कोई भी आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखाए गए। गैस सिलेंडरों को जब्त कर लिया गया और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई
इसी बीच, बिजली विभाग ने दीपसराय में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि इस छापेमारी के दौरान चार मस्जिदों और एक मदरसे में अवैध बिजली कनेक्शन पाए गए, जिनसे करीब 1.25 करोड़ रुपये की बिजली चोरी हो रही थी। इस कार्रवाई में 49 व्यक्तियों की पहचान की गई है, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
मंदिर सुरक्षा बढ़ी
इस दौरान, प्रशासन ने बंद पड़े एक मंदिर में पूजा की शुरुआत भी कराई और मंदिर की सुरक्षा के लिए पीएसी की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में अव्यवस्था को सुधारने और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।