संभल नगर पालिका प्रशासन ने शहर के 123 जर्जर भवनों और दुकानों के स्वामियों को नोटिस जारी किया है। इन भवनों और दुकानों के मालिकों को चेतावनी दी गई है...
संभल में चलेगा बुलडोजर : नगर पालिका ने 123 जर्जर भवनों और दुकानों के मालिकों को जारी किया नोटिस, सुरक्षा के चलते उठाया कदम
Jan 15, 2025 22:06
Jan 15, 2025 22:06
नगर पलिका ने जारी किया नोटिस
नगर पालिका प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई नगर पालिका अधिनियम 1916 के तहत की जा रही है। प्रशासन ने शहर में सर्वेक्षण किया, जिसमें इन 123 भवनों और दुकानों की जर्जर स्थिति की पहचान की गई। इन इमारतों के गिरने से किसी प्रकार की दुर्घटना होने का खतरा है, जिससे जान और माल का नुकसान हो सकता है।
सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध अतिक्रमण
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर अभियान लगातार जारी है। इससे पहले, शाही जामा मस्जिद की जर्जर दुकानों को तोड़ने के लिए भी प्रशासन ने नोटिस जारी किया था, जिसके बाद जामा मस्जिद कमेटी ने स्वयं इन दुकानों को तोड़ने का कार्य किया था। अब प्रशासन ने उन भवनों और दुकानों के स्वामियों को नोटिस जारी किया है, जो पहले से ही खतरनाक स्थिति में हैं।
मालिकों को चेतावनी
नोटिस में यह स्पष्ट किया गया है कि अगर इन भवनों और दुकानों के स्वामी निर्धारित समय के भीतर अपनी इमारतों को तोड़ने में विफल रहते हैं, तो नगर पालिका द्वारा बुलडोजर से इन्हें तोड़ा जाएगा। इस कार्रवाई का उद्देश्य शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है और अवैध अतिक्रमण को समाप्त करना है।