सुर बदले, अब पार्टी बदलने की बारी : प्रमोद कृष्णम के बीजेपी में आने की अटकलें तेज, शीर्ष नेताओं से कर रहे मुलाकात

प्रमोद कृष्णम के बीजेपी में आने की अटकलें तेज, शीर्ष नेताओं से कर रहे मुलाकात
UPT | प्रमोद कृष्णम के बीजेपी में आने की अटकलें तेज

Feb 08, 2024 17:15

आचार्य प्रमोद कृष्णम के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगने लगे हैं। माना जा रहा है कि वह पीएम मोदी की मौजूदगी में पार्टी जॉइन कर सकते हैं। इसके पहले उन्होंने एक बयान में राजनीति को संभावनाओं का खेल बताया था।

Feb 08, 2024 17:15

Short Highlights
  • बीजेपी जॉइन कर सकते हैं आचार्य प्रमोद
  • शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद लगी अटकलें
  • 2019 में राजनाथ के खिलाफ लड़े थे प्रमोद कृष्णम
Lucknow News : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। प्रमोद कृष्णम ने हाल ही में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की है। हालांकि उन्होंने कहा कि वह कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में शामिल होने का न्योता देने गए थे।

'जैसा भगवान का आदेश, वैसा निर्णय'
प्रमोद कृष्णम पिछले कुछ समय से कांग्रेस के विरोध में बयान दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने विपक्ष के गठबंधन 'इंडिया' पर भी निशाना साधा था। जब उनसे बीजेपी में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'जैसा कल्कि भगवान का आदेश होगा, वैसा निर्णय लिया जाएगा।' माना जा रहा है कि प्रमोद कृष्णम पीएम मोदी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर बोला था हमला
आचार्य प्रमोद कृष्णम के सुर लंबे समय से बदले-बदले नजर आ रहे थे। उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि 'राजनीति में कुछ भी हो सकता है। यह संभावनाओं का खेल है। राहुल गांधी ने 1 साल में मिलने का समय नहीं दिया, लेकिन पीएम मोदी से एक हफ्ते में मुलाकात हो गई।' वहीं विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा था कि 'इंडिया गठबंधन जैसी कोई चीज नहीं है। इस गठबंधन का जैसे ही जन्म हुआ, वह बहुत सारी बीमारियों से ग्रसित हो गया। इसके बाद वह आईसीयू में गया और फिर वेंटीलेटर पर आ गया। बाद में नीतीश कुमार ने इसका अंतिम संस्कार कर दिया।'

2019 में राजनाथ के खिलाफ लड़े थे प्रमोद कृष्णम
प्रमोद कृष्णम ने 2019 का लोकसभा चुनाव लखनऊ की सीट से राजनाथ सिंह के खिलाफ लड़ा था। उन्हें कांग्रेस ने टिकट दिया था। हालांकि उन्हें केवल 2 लाख वोट ही मिल पाए थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन बीते एक वर्ष से वह पीएम मोदी की खूब प्रशंसा कर रहे हैं। साथ ही अलग-अलग मौकों पर कांग्रेस की आलोचना भी कर रहे हैं।

Also Read

अस्पताल के पास नहीं था फायर एनओसी, जानिए क्यों जरूरी है ये सेफ्टी सर्टिफिकेट

5 Jul 2024 05:33 PM

मुरादाबाद मुरादाबाद ट्रॉमा सेंटर में लगी थी आग : अस्पताल के पास नहीं था फायर एनओसी, जानिए क्यों जरूरी है ये सेफ्टी सर्टिफिकेट

मुरादाबाद जिले के ट्रॉमा सेंटर में बृहस्पतिवार सुबह के 10 बजे आग लगने की घटना सामने आई। यहां  ट्रॉमा सेंटर में रखी 34 बैटरियों में एक साथ आग लग गई और वो एक-एक कर फट गईं। और पढ़ें