ऑटो एक्सपो 2025 : मारुति ने पेश किया e Vitara का टीज़र, नई इलेक्ट्रिक कार में मिलेंगे दमदार फीचर्स

मारुति ने पेश किया e Vitara का टीज़र, नई इलेक्ट्रिक कार में मिलेंगे दमदार फीचर्स
UPT | मारुति ने पेश किया e Vitara का टीज़र

Jan 04, 2025 13:46

इलेक्ट्रिक कार Maruti e Vitara का टीजर जारी किया है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 2025 के ऑटो एक्सपो में आधिकारिक रूप से पेश की जाएगी। टीजर में कार के एक्सटीरियर...

Jan 04, 2025 13:46

Greater Noida News : भारतीय ऑटोमेकर मारुति सुजुकी ने अपनी पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार Maruti e Vitara का टीजर जारी किया है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 2025 के ऑटो एक्सपो में आधिकारिक रूप से पेश की जाएगी। टीजर में कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं को दिखाया गया है। यह मॉडल मारुति की हार्टेक्ट-ई प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें कई उन्नत फीचर्स और नई तकनीकों का समावेश किया गया है।

Maruti e Vitara के नए टीजर में क्या दिखा?
मारुति e Vitara के टीजर में इसके बाहरी डिजाइन की कुछ प्रमुख झलकियां देखने को मिली हैं। सामने की ओर Y-आकृत के एलईडी डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स) दिए गए हैं। जो इसकी आधुनिक और आकर्षक लुक को और भी बेहतर बनाते हैं। इसके पीछे की ओर 3-पीस लाइटिंग एलिमेंट के साथ कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स भी दी गई हैं, जो कार के स्टाइल को एक नई पहचान देती हैं। टीजर में यह भी साफ नजर आता है कि कार में एक बड़ा फ्रंट बंपर है। जिसमें फॉग लाइट्स को जगह दी गई है। जो इसके रोड प्रजेंस को और मजबूत बनाता है। इसके साथ ही टीजर में e Vitara के केबिन की झलक भी दिखाई गई है। जिसमें एक निचले सेंटर कंसोल पर रोटरी डायल कंट्रोल के साथ अलग-अलग टेरेन मोड्स दिए गए हैं। यह डिज़ाइन सुविधाजनक और एडवांस्ड ड्राइविंग अनुभव का संकेत देता है।


एक्सपेक्टेड फीचर्स
मारुति ने अभी तक Maruti e Vitara के फीचर्स का पूरा खुलासा नहीं किया है, लेकिन ग्लोबल स्पेक मॉडल के आधार पर इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं। इसमें दो-टोन ब्लैक और ब्राउन केबिन थीम, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और क्रोम से घिरे वर्टिकल एसी वेंट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा इसमें ड्यूल-स्क्रीन सेटअप मिलेगा, जिसमें एक स्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए होगी, जबकि दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले के रूप में काम करेगी। मारुति e Vitara में ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और वायरलेस फोन चार्जर जैसे सुविधाजनक फीचर्स की भी उम्मीद है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स हो सकते हैं। इसके साथ ही भारत में लॉन्च होने वाली इस इलेक्ट्रिक कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी शामिल हो सकता है, जो इसे मारुति की पहली कार बनाएगा, जिसमें यह तकनीक दी जाएगी।

बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर
Maruti e Vitara में दो बैटरी पैक ऑप्शंस- 49 kWh और 61 kWh दिए जा सकते हैं। 49 kWh बैटरी 144 PS की पावर और 189 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी, जबकि 61 kWh बैटरी 174 PS की पावर और 189 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। इसके अलावा, 61 kWh बैटरी वाला मॉडल ऑल व्हील ड्राइव (AWD) के विकल्प में भी उपलब्ध होगा, जिसमें यह 184 PS की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। हालांकि, अभी तक मारुति ने इस कार की रेंज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि Maruti e Vitara एक चार्ज पर करीब 550 किमी की रेंज दे सकती है।

एक्सपेक्टेड कीमत
भारत में Maruti e Vitara की कीमत 22 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय बाजार में MG ZS EV, Tata Curvv EV, Mahindra BE 6, Mahindra XEV 9e और जल्द लॉन्च होने वाली Hyundai Creta EV जैसी कारों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।

Also Read

इन दो राज्यों के तीन बच्चों में HMPV की पुष्टि, केंद्र सरकार ने क्या कहा जानिए

6 Jan 2025 12:47 PM

नेशनल भारत में कोरोना जैसे वायरस के 3 केस : इन दो राज्यों के तीन बच्चों में HMPV की पुष्टि, केंद्र सरकार ने क्या कहा जानिए

भारत में चीन में फैल रहा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) दस्तक दे चुका है। देश में अब तक इस वायरस के तीन मामले सामने आए हैं। कर्नाटक और गुजरात में यह संक्रमण पाया गया है।  और पढ़ें