फिर आए चर्चा में IPS कृष्ण कुमार बिश्नोई : उनकी दरियादिली की खूब हो रही तारीफ, घायल बुजुर्ग को पहुंचाया अस्पताल, वीडियो वायरल

उनकी दरियादिली की खूब हो रही तारीफ, घायल बुजुर्ग को पहुंचाया अस्पताल, वीडियो वायरल
UPT | घायल बुजुर्ग को पहुंचाया अस्पताल

Dec 08, 2024 16:49

कृष्ण कुमार बिश्नोई संभल जिले के पुलिस अधीक्षक हैं, अपने काफिले के साथ बहजोई मार्ग पर निकले थे। इसी दौरान उन्होंने एक सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग को खून से लथपथ और दर्द से कराहते देखा।

Dec 08, 2024 16:49

Sambhal News : आईपीएस अधिकारी कृष्ण कुमार बिश्नोई एक बार फिर अपने मानवीय पहल के कारण सुर्खियों में हैं। शनिवार को बहजोई क्षेत्र में काफिले के साथ गुजरते समय उन्होंने सड़क हादसे में घायल एक बुजुर्ग को देखकर काफिला रुकवाया और उनकी मदद के लिए तत्परता दिखाई। एसपी बिश्नोई ने घायल बुजुर्ग को तुरंत एस्कॉर्ट वाहन से अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। उनकी इस संवेदनशीलता की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनकी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।

हादसे की जगह पर दिखाया मानवीय चेहरा
कृष्ण कुमार बिश्नोई संभल जिले के पुलिस अधीक्षक हैं, अपने काफिले के साथ बहजोई मार्ग पर निकले थे। इसी दौरान उन्होंने एक सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग को खून से लथपथ और दर्द से कराहते देखा। बिना देरी किए उन्होंने काफिला रुकवाया, बुजुर्ग का हालचाल जाना और एस्कॉर्ट वाहन से उन्हें अस्पताल भिजवाया। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे एसपी की इस पहल को काफी प्रशंसा मिल रही है।



कौन हैं कृष्ण कुमार बिश्नोई?
कृष्ण कुमार बिश्नोई 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में संभल के एसपी हैं। राजस्थान के बाड़मेर जिले से ताल्लुक रखने वाले बिश्नोई बचपन से ही आईपीएस बनने का सपना देखते थे। जोधपुर के केंद्रीय विद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक और फ्रांस के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से राष्ट्रीय सुरक्षा में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया।

कई उपलब्धियां हैं नाम
बिश्नोई की कार्यशैली और संवेदनशीलता के लिए उन्हें कई बार सराहा गया है। मेरठ में किसान आंदोलन के दौरान उनकी सूझबूझ ने आंदोलनकारियों का दिल जीता था। उन्होंने 2022 में गोरखपुर में एसपी सिटी के रूप में सेवा दी और सितंबर 2024 में संभल जिले का एसपी नियुक्त किया गया।

Also Read

हर साल लगने वाले मेले के लिए प्रसिद्ध है ये जगह, अब हालत खराब

5 Jan 2025 09:42 PM

संभल शाहजहां के शासनकाल में बना था सौधन किला : हर साल लगने वाले मेले के लिए प्रसिद्ध है ये जगह, अब हालत खराब

संभल की ऐतिहासिक धरोहरों में शामिल सौधन किले जीर्णोद्धार होने वाला है। यह किला 1645 ई. में मुगल शासक शाहजहां के शासनकाल में बना था। यह किला अपनी अनोखी नक्काशी और शाही स्थापत्य शैली के लिए प्रसिद्ध है... और पढ़ें