जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सदर कोतवाली के सामने स्थित अकर्म मोचन कूप पर अतिक्रमण हटाने और कूप की खुदाई के निर्देश दिए थे। प्रशासन ने पाया कि कूप के आसपास लगभग एक दर्जन अवैध दुकानें बनाई गई हैं।
संभल में प्रशासन का एक्शन : अकर्म मोचन कूप की खुदाई शुरू, अवैध दुकानों पर मंडराया खतरा
Jan 13, 2025 12:04
Jan 13, 2025 12:04
दुकानों पर मंडराया बुलडोजर का खतरा
जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सदर कोतवाली के सामने स्थित अकर्म मोचन कूप पर अतिक्रमण हटाने और कूप की खुदाई के निर्देश दिए थे। प्रशासन ने पाया कि कूप के आसपास लगभग एक दर्जन अवैध दुकानें बनाई गई हैं, जिनके कारण क्षेत्र का ऐतिहासिक महत्व धुंधला हो रहा था। डीएम के आदेश पर इन दुकानों को हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है और इन पर बुलडोजर चलने की संभावना बन रही है।
दुकानदारों से कागजात मांगे गए
रविवार को एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने दुकानदारों के साथ संवाद किया और उनसे अपनी दुकानों से संबंधित वैध कागजात प्रस्तुत करने को कहा। हालांकि कोई भी दुकानदार अपने स्वामित्व से जुड़े वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। एसडीएम ने बताया कि इन दुकानों के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है और प्रथम दृष्ट्या यह स्पष्ट होता है कि दुकानें सड़क पर अवैध रूप से बनाई गई हैं।
अकर्म मोचन कूप का ऐतिहासिक महत्व
संभल में स्थित 19 कूपों और 68 तीर्थ स्थलों को संरक्षित करने की दिशा में प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इनमें अकर्म मोचन कूप का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। इस कूप को हिंदू धर्म के अनुसार पवित्र माना जाता है और इसे संरक्षित करने का कार्य तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
प्रशासन की कड़ी कार्रवाई
प्रशासन ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि वे स्वेच्छा से दुकानें नहीं हटाते, तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। जिन दुकानों का किराया मस्जिद प्रबंधन द्वारा लिया जा रहा है उनके लिए भी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। ऐसे में बुलडोजर एक्शन की संभावना बढ़ गई है।
Also Read
14 Jan 2025 11:43 PM
बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र में 5 जनवरी को देर रात हाईवे पर लाइन से लग्जरी गाड़ियां लगाकर आतिशबाजी, और स्टंटबाजी करके जन्मदिन मनाने के मामले में... और पढ़ें