कन्हैया मित्तल ने CM योगी के नारे पर गाया गाना : 'बंटोगे तो कटोगे'...'एक रहोगे, तो नेक रहोगे', कल्कि महोत्सव में दी प्रस्तुति

'बंटोगे तो कटोगे'...'एक रहोगे, तो नेक रहोगे', कल्कि महोत्सव में दी प्रस्तुति
UPT | कन्हैया मित्तल

Nov 08, 2024 15:17

संभल में आयोजित कल्कि महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे पर गाया गाना गया। भजन गायक कन्हैया मित्तल ने मंच पर 'बंटोगे तो कटोगे' और 'एक रहोगे, तो नेक रहोगे'...

Nov 08, 2024 15:17

Sambhal News : संभल में आयोजित कल्कि महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे पर गाया गाना गया। भजन गायक कन्हैया मित्तल ने मंच पर 'बंटोगे तो कटोगे' और 'एक रहोगे, तो नेक रहोगे' गाना गाया। कल्कि महोत्सव हिंदुत्तव का मंच बन गया। कन्हैया मित्तल अपने भजनों को लेकर देशभर में काफी मशहूर हैं। जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे…; इस गीत को लेकर देशभर में मशहूर हुए थे। देश और विदेश में उनके लाखों फैंस हैं। फिलहाल कन्हैया मित्तल सीएम योगी के नारे पर भजन गाने को लेकर चर्चा में हैं।

जानें कौन हैं कन्हैया मित्तल
कन्हैया मित्तल एक प्रसिद्ध भजन गायक हैं, लेकिन उनका मार्ग भजन गायकी तक पहुंचने का एक दिलचस्प और अनोखा था। वह मूल रूप से बिजनेसमैन बनना चाहते थे। कन्हैया मित्तल ने एक पॉडकास्ट में साझा किया था कि उनके परिवार में कोई भी भजन गायक नहीं था और उनके पिता भी बिजनेस में ही थे, इसलिए उन्हें भी हमेशा यह उम्मीद थी कि वह व्यवसायी बनेंगे। उनका जीवन एक अलग दिशा में मुड़ गया और वह 2016 से भजन गायकी के क्षेत्र में सक्रिय हो गए। मजे की बात यह है कि कन्हैया ने 7 साल की उम्र से ही भजन गाने शुरू कर दिए थे, यानी 1997 से ही वह भजन गा रहे थे, लेकिन उन्होंने इसे पेशेवर तौर पर अपनाने में देर की। उनका कहना है कि यह एक संयोग था कि वह भजन गायक बने, क्योंकि यह उनका स्वाभाविक रुचि और शौक था, न कि एक योजना के तहत।



लोस चुनाव के समय चर्चा में रहे थे
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी कन्हैया मित्तल चर्चा में आए थे। दरअसल कन्हैया मित्तल ने अपने राजनीतिक सफर कांग्रेस से शुरू करना चाहते थे। लेकिन बाद में उन्होंने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस में जाने की जो बात उन्होंने कही थी वह गलत थी। उन्होंने इसके लिए एक से अधिक बार माफी मांगी। मित्तल ने कहा, 'पिछले दो दिनों से मुझे यह अहसास हुआ कि मेरे सभी सनातनी भाई-बहन और खासकर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मुझे कितना प्यार करता है और इतनी चिंता करता है। दो दिनों से देख रहा हूं कि आप सब परेशान हैं, मैं क्षमा चाहता हूं। और जो मेरे मन की बात थी कि कांग्रेस जॉइन करना चाहता हूं उसे वापस लेता हूं।'

कल से शुरू हुआ कल्कि महोत्सव
संभल में ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम में कल्कि महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को धूमधाम से हुआ। महोत्सव की शुरुआत शिलादान महायज्ञ से हुई। इस आयोजन में शाम को सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम भी रखा गया, जिसमें प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपने भजनों के माध्यम से दर्शकों का दिल जीता और उन्हें झूमने पर मजबूर कर दिया। 

Also Read

स्थानीय नेताओं की ताकत से पलटी सपा की किस्मत, ऐसे बनाया सामुदायिक संतुलन 

23 Nov 2024 03:18 PM

मुरादाबाद मुस्लिम मतदाताओं के बीच रामवीर सिंह ने ऐसे खिलाया कमल : स्थानीय नेताओं की ताकत से पलटी सपा की किस्मत, ऐसे बनाया सामुदायिक संतुलन 

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना में सबसे बड़ा उलटफेर कुंदरकी विधानसभा सीट पर देखने को मिला है। यहां भारतीय जनता पार्टी  के उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है... और पढ़ें