उड़ीसा से नोएडा तक गांजा सप्लाई का भंडाफोड़ : कॉलेज-पीजी के छात्रों को बनाते थे निशाना, एक तस्कर गिरफ्तार

कॉलेज-पीजी के छात्रों को बनाते थे निशाना, एक तस्कर गिरफ्तार
UPT | Drug Trafficking

Nov 08, 2024 17:33

सेक्टर-20 पुलिस ने एक बड़े ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से 50 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कुल कीमत लगभग 12 लाख 50 हजार रुपये आंकी जा रही है...

Nov 08, 2024 17:33

Short Highlights
  • स्वाट और सीआरटी टीम की बड़ी कार्रवाई
  • नोएडा में 12.50 लाख का गांजा जब्त
  •  एक तस्कर गिरफ्तार
Noida News : नोएडा में सीआरटी और स्वाट-2 टीम के साथ थाना सेक्टर-20 पुलिस ने एक बड़े ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से 50 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कुल कीमत लगभग 12 लाख 50 हजार रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास स्थित पार्क से पकड़ा।

उड़ीसा से लाता था गांजा
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से गांजा तस्कर के गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास स्थित पार्क में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर की पहचान देवराज उर्फ देवा के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह पहाड़ी और उड़ीसा जैसे इलाकों से गांजा लाकर नोएडा में इसकी सप्लाई करता था। यह तस्करी उसे अच्छी आय देती थी, जिसका वह अपनी मौज-मस्ती में इस्तेमाल करता था। पुलिस ने तस्कर का फोन जब्त किया है, जिसमें गांजे की डिमांड के संदेश प्राप्त होते थे।



कॉलेज और पीजी के छात्रों को बनाते थे निशाना
पुलिस के मुताबिक, तस्कर गांजे की मादकता बढ़ाने के लिए उसमें केमिकल का इस्तेमाल करता था। इस प्रक्रिया से गांजा ज्यादा प्रभावी और नशे की ताकतवर दवाओं जैसा बन जाता था, जिससे इसकी मांग और भी बढ़ जाती थी। मुख्य रूप से उसका लक्ष्य कॉलेजों, पीजी हॉस्टल्स और इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में इस गांजे की सप्लाई करना था।

अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस अब इस तस्कर के पूरे नेटवर्क को पकड़ने की कोशिश कर रही है। वे अन्य संदिग्ध व्यक्तियों और आपराधिक गतिविधियों के बारे में जांच कर रहे हैं, ताकि इस अवैध गांजा कारोबार को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। जानकारी के अनुसार, तस्कर के पास से 50 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कुल कीमत लगभग 12 लाख 50 हजार रुपये आंकी जा रही है।

ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी पर कानूनी कार्रवाई तेज : बस्ती अपहरण मामले में फरार घोषित, कोर्ट ने शुरू की गवाही

Also Read

मेरठ में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या, कमरे में बेड पर मिली लाशें

9 Jan 2025 09:59 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या, कमरे में बेड पर मिली लाशें

बताया जाता है कि मृतक मोईन का भाई सलीम उसके घर पहुंचा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। सलीम ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ और अंदर घुसा तो कमरे का नजारा देखकर उसकी चींख निकल गई। और पढ़ें