संभल में एक्शन : हिंसा में शामिल दो उपद्रवी गिरफ्तार, पूछताछ में उगला राज, पुलिस की कार्रवाई जारी

हिंसा में शामिल दो उपद्रवी गिरफ्तार, पूछताछ में उगला राज, पुलिस की कार्रवाई जारी
UPT | संभल हिंसा

Jan 14, 2025 12:10

जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में कोतवाली पुलिस ने कोटगर्बी के दो निवासियों - मोहम्मद आमिर अंसारी और इमरान को गिरफ्तार किया है....

Jan 14, 2025 12:10

Sambhal News : संभल हिंसा में शामिल दंगाइयों को पकड़ने के लिए लगातार एक्शन जारी है। पुलिस की पकड़ में अब दो और उपद्रवी आए हैं। बताया गया है कि ये आरोपी मोहल्ला कोटगर्बी के रहने वाले हैं। जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में कोतवाली पुलिस ने कोटगर्बी के दो निवासियों - मोहम्मद आमिर अंसारी और इमरान को गिरफ्तार किया है। एसपी कृष्ण कुमार के अनुसार, दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पत्थरबाजी में शामिल होने की बात स्वीकार की है। घटना के बाद वे विभिन्न शहरों में छिपे हुए थे और घर लौटने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

वांछित उपद्रवियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी
पुलिस ने बवाल के दौरान ली गई वीडियो और फोटो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की। अब तक कुल 60 उपद्रवी जेल भेजे गए हैं, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। वांछित उपद्रवियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। 

बता दें कि तीन अलग-अलग स्थानों पर बवाल हुआ था - जामा मस्जिद के पास, जहां पांच लोगों की जान गई, नखासा तिराहे पर, जहां पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई और हिंदूपुरा खेड़ा में, जहां पुलिस अधिकारियों पर जानलेवा हमला किया गया। प्रत्येक स्थान पर पुलिस-प्रशासन ने वीडियो और फोटो खींचे थे।

इतने बवालियों की तलाश जारी 
पुलिस ने वीडियो और फोटो के जरिए से लगभग 450 चेहरों की पहचान की है। एसपी ने बताया कि इन सभी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम काम कर रही है। अभी भी 89 आरोपी वांछित हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बवाल में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कहीं भी छिपा हो। हालांकि, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान न किया जाए। पुलिस की कार्रवाई निष्पक्ष और न्यायसंगत तरीके से जारी रहेगी।

Also Read

पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार, 25 के खिलाफ केस दर्ज

14 Jan 2025 11:43 PM

बिजनौर बिजनौर में जन्मदिन पार्टी के नाम पर उपद्रव : पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार, 25 के खिलाफ केस दर्ज

बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र में 5 जनवरी को देर रात हाईवे पर लाइन से लग्जरी गाड़ियां लगाकर आतिशबाजी, और स्टंटबाजी करके जन्मदिन मनाने के मामले में... और पढ़ें