जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में कोतवाली पुलिस ने कोटगर्बी के दो निवासियों - मोहम्मद आमिर अंसारी और इमरान को गिरफ्तार किया है....
संभल में एक्शन : हिंसा में शामिल दो उपद्रवी गिरफ्तार, पूछताछ में उगला राज, पुलिस की कार्रवाई जारी
Jan 14, 2025 12:10
Jan 14, 2025 12:10
वांछित उपद्रवियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी
पुलिस ने बवाल के दौरान ली गई वीडियो और फोटो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की। अब तक कुल 60 उपद्रवी जेल भेजे गए हैं, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। वांछित उपद्रवियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।
बता दें कि तीन अलग-अलग स्थानों पर बवाल हुआ था - जामा मस्जिद के पास, जहां पांच लोगों की जान गई, नखासा तिराहे पर, जहां पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई और हिंदूपुरा खेड़ा में, जहां पुलिस अधिकारियों पर जानलेवा हमला किया गया। प्रत्येक स्थान पर पुलिस-प्रशासन ने वीडियो और फोटो खींचे थे।
इतने बवालियों की तलाश जारी
पुलिस ने वीडियो और फोटो के जरिए से लगभग 450 चेहरों की पहचान की है। एसपी ने बताया कि इन सभी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम काम कर रही है। अभी भी 89 आरोपी वांछित हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बवाल में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कहीं भी छिपा हो। हालांकि, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान न किया जाए। पुलिस की कार्रवाई निष्पक्ष और न्यायसंगत तरीके से जारी रहेगी।
Also Read
14 Jan 2025 11:43 PM
बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र में 5 जनवरी को देर रात हाईवे पर लाइन से लग्जरी गाड़ियां लगाकर आतिशबाजी, और स्टंटबाजी करके जन्मदिन मनाने के मामले में... और पढ़ें