शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी मिली है। इस धमकी के बाद उन्होंने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है...
Sambhal Masjid Violence : वकील विष्णु शंकर जैन को मिली धमकी, मस्जिद में मंदिर का दावा करने पर बढ़ा खतरा, मांगी सुरक्षा
Dec 11, 2024 11:27
Dec 11, 2024 11:27
यह भी पढ़ें- संभल में मस्जिद के दूसरे सर्वे को लेकर हिंसा : पुलिस ने दी दबिश, संदिग्धों के घरों पर की छापेमारी
सोशल मीडिया उपयोगकर्ता पर लगाया आरोप
संभल की शाही जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष के हरिहर मंदिर होने का दावा करते हुए कोर्ट से सर्वे कराने की मांग की गई है। इस मामले में हिंदू पक्ष की ओर से अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन पैरवी कर रहे हैं। इसी बीच, अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आपत्तिजनक और धमकी भरी पोस्ट की गई है। अधिवक्ता का आरोप है कि निधि झा नामक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने उन्हें टारगेट करते हुए आपत्तिजनक सामग्री साझा की है, जिसके खिलाफ उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है।
विष्णु शंकर जैन ने परिवार पर भी बताया खतरा
इन पोस्टों में ऐसे शब्द और तस्वीरें शामिल हैं, जो दंगा भड़काने और अधिवक्ता को व्यक्तिगत रूप से नुकसान पहुंचाने का संकेत देती हैं। अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने दावा किया कि इन पोस्टों के माध्यम से उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है और उनका परिवार भी खतरे में है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस और न्यायालय से अपील की है कि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। साथ ही, उन्होंने संबंधित उपयोगकर्ता के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अधिवक्ता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच के लिए साइबर सेल को निर्देशित किया गया है और सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही गई है।
24 नवंबर को हुई थी हिंसा
24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा में कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था। सर्वे के दौरान अचानक भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई और 19 पुलिसकर्मी समेत कई अन्य लोग घायल हुए। संभल हिंसा के मामले में अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 100 से अधिक लोगों की पहचान कर ली गई है।
Also Read
21 Jan 2025 10:50 PM
मुरादाबाद पुलिस ने मंगलवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को डकैती की जानकारी मिली थी, जब पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। और पढ़ें