उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक खंडहर जैसे ढांचे से हनुमान जी की मूर्ति मिलने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं।
संभल में मंदिर को मस्जिद बनाकर कब्जे का दावा गलत : 46 साल बाद ताला खुलने से सामने आई सच्चाई, जानिए पूरा मामला
Dec 15, 2024 15:03
Dec 15, 2024 15:03
क्या है दावा?
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर कई भ्रामक दावे किए गए हैं। एक प्रमुख दावा यह था कि हनुमान जी की मूर्ति मस्जिद में मिली है और सपा (समाजवादी पार्टी) के साथ सांठगांठ कर मुसलमानों ने मंदिर को मस्जिद बना दिया था। इसके अलावा, बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी यह दावा किया कि मुसलमानों ने इस प्राचीन मंदिर पर कब्जा कर लिया था।
ये प्राचीन मंदिर था,आक्रांताओं के वंशजों ने क़ब्ज़ा कर इसे बंद कर दिया,मोदीजी योगी जी के राज में दशकों बाद आज इस मंदिर की घंटियाँ बजीं,देवी देवताओं की मूर्ति से धूल छटीं,ये बांग्लादेश नहीं उत्तर प्रदेश का सँभल था जहां ये पाप हुआ
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) December 14, 2024
सपा कांग्रेस राज में UP पूरी तरह बांग्लादेश हो गया… pic.twitter.com/wqGGg1eCyc
सच्चाई क्या है?
नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी ने मीडिया से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि यह ताला 1978 में हुए दंगे के बाद लगाया गया था, जब इलाके के हिंदू परिवारों ने पलायन कर लिया था। रस्तोगी ने बताया कि इस स्थान पर कभी कोई रोक-टोक नहीं थी, लेकिन उनकी आबादी धीरे-धीरे खत्म हो गई और सब लोग पलायन कर गए। जब उनसे पूछा गया कि क्या मुसलमानों ने ताला लगाया था, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि ताला उनके भतीजे ने लगाया था, न कि मुसलमानों ने।
मामले का दूसरा पक्ष#WATCH संभल: नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी कहते हैं, "हम खग्गू सराय इलाके में रहते थे...हमारे पास पास में ही (खग्गू सराय इलाके में) एक घर है...1978 के बाद हमने घर बेच दिया और जगह खाली कर दी। यह भगवान शिव का मंदिर है...हमने यह इलाका छोड़ दिया और हम इस मंदिर की देखभाल… https://t.co/HB3zsEzgJG pic.twitter.com/5UUU6Ft9Dr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2024
इसका दूसरा पक्ष ये भी है कि जब हिंदू परिवारों का पलायन हो गया, तो मुसलमानों ने मौके का फायदा उठाया और अतिक्रमण कर लिया। उन्होंने पीपल के पेड़ को काट दिया और कुएं को पाट दिया। एडीशनल एसपी ने इस पर कार्रवाई करने की बात कही है और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
#WATCH संभल: एडिशनल SP श्रीश चंद्र ने कहा, "जांच के दौरान पता चला कि कुछ लोगों ने मंदिर पर मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया था...मंदिर को साफ कर दिया गया है और मंदिर पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी...मंदिर में भगवान शिव और भगवान हनुमान की मूर्तियां हैं...इस इलाके में… https://t.co/HB3zsEzgJG pic.twitter.com/EiFnMdBgtJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2024