उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को पुलिस ने 10 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 15 ब्लैंक कारतूस, एक पिस्टल और अन्य कारतूस बरामद किए।
संभल हिंसा : दाऊद गैंग के सदस्य सहित 10 और आरोपी गिरफ्तार, मारे गए युवकों की मौत की गुत्थी सुलझी
Jan 19, 2025 20:23
Jan 19, 2025 20:23
दाऊद गैंग का मुल्ला अफरोज गिरफ्तार
24 नवंबर को संभल के जामा मस्जिद के पास अदालत के आदेश पर जामा मस्जिद में सर्वे की कार्रवाई शुरू हुई थी, जिसका मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने विरोध किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, वाहनों को आग लगाई और फायरिंग भी की। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई, सीओ अनुज कुमार और एसपी के पीआरओ शामिल हैं। गोलीबारी में चार लोगों की भी मौत हुई थी। पुलिस अधिकारियों ने पहले कहा था कि हिंसा के दौरान पुलिस ने केवल आंसू गैस और रबर बुलेट गन से ही फायरिंग की थी, लेकिन यह खुलासा होने के बाद पुलिस ने कहा कि कुछ गोलियां भीड़ के बीच से निकलकर अफरातफरी में लोगों को लगीं, जिससे कुछ लोग घायल और मारे गए।
हिंसा में मारे गए युवकों की मौत की वजह
अब पुलिस ने मुल्ला अफरोज की गिरफ्तारी के बाद हिंसा में मारे गए बिलाल और अयान नाम के दो युवकों की मौत की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि मुल्ला अफरोज अपनी गैंग के साथ घटना स्थल पर मौजूद था और उसने पुलिस पार्टी को निशाना बनाकर गोली चलाई। इस गोलीबारी के दौरान गोलियां अफरातफरी में भीड़ के कुछ लोगों को भी लगीं और इसी दौरान बिलाल और अयान की मौत हुई।
पिस्टल और कारतूस बरामद
मुल्ला अफरोज को गिरफ्तार कर उसके पास से 32 बोर की पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस को अफरोज के पास से 15 ब्लैंक कारतूस और 3 चार्जर क्लिप भी मिले हैं। पुलिस ने बताया कि मुल्ला अफरोज अंतर्राष्ट्रीय आटो लिफ्टर शारिक साठा गैंग का सदस्य है, जो चोरी किए गए वाहनों और शस्त्रों की तस्करी का काम करता है। शारिक साठा दुबई में छिपा हुआ है और वहां से अपना धंधा चला रहा है।
अब तक 70 आरोपियों की गिरफ्तारी
संभल हिंसा मामले में अब तक पुलिस ने 70 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस बीच पुलिस ने बताया कि मुल्ला अफरोज शारिक साठा गैंग से जुड़ा हुआ था और वह घटना के समय अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर मौजूद था। पुलिस ने अफरोज से फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद किए हैं।
Also Read
19 Jan 2025 09:32 PM
मुरादाबाद के दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पेंटिंग का काम कर रहे एक मजदूर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। और पढ़ें