जामा मस्जिद, नखासा तिराहा, और हिंदूपुरा खेड़ा में बवाल के आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं। अब तक 97 उपद्रवियों की पहचान हो चुकी है। 24 नवंबर को हुए इस बवाल में पांच लोगों की मौत और कई घायल हुए थे। जामा मस्जिद के नजदीक, नखासा तिराहा और हिंदूपुरा खेड़ा में उपद्रव करने के आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हैं।
संभल हिंसा : दबिश दे रही पुलिस लेकिन हाथ नहीं आ रहे उपद्रवी, कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटीं
Dec 23, 2024 23:31
Dec 23, 2024 23:31
- टीम सूचना के आधार पर जगह-जगह दबिश
- आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी टीमें
- 97 उपद्रवियों के नाम और पते की जानकारी मिल गई है
नहीं हो पा रही उपद्रवियों की गिरफ्तारी
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में टीमें लगी हैं लेकिन अभी कोई उपद्रवी हाथ नहीं आया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। 97 उपद्रवियों के नाम और पते की जानकारी मिल गई है। वहीं 450 चेहरे सामने आ चुके हैं। 24 नवंबर की सुबह जामा मस्जिद का सर्वे चल रहा था। इसी दौरान सैकड़ों की संख्या में भीड़ मस्जिद के आसपास जमा हो गई थी। इस दौरान पुलिस और भीड़ में झड़प हो गई थी। पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई। पुलिस ने भी लाठी चार्ज करने के साथ ही टियर गैस और रबड़ बुलेट का इस्तेमाल किया।
हिंसा में पांच लोगों की गई जान
इस हिंसा में पांच लोगों की मौत और 29 पुलिसकर्मियों सहित 30 से अधिक लोग घायल हुए थे। पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे में बवाल को काबू किया, लेकिन नखासा तिराहा और हिंदूपुरा खेड़ा में पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई थी। इस मामले में पुलिस ने 40 नामजद और 2750 अज्ञात के खिलाफ सात एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें दो एफआईआर नखासा थाना और पांच एफआईआर संभल कोतवाली में दर्ज हैं। अब तक 41 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, और पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है, सूत्रों से जानकारी हासिल की जा रही है कि वे कहां छिपे हैं।