Sambhal News : पति ने फोन पर बात करने से रोका, तो पत्नी ने दी जान

पति ने फोन पर बात करने से रोका, तो पत्नी ने दी जान
UPT | Symbolic Photo

May 01, 2024 17:25

संभल से एक हैरान कर देनी वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक पत्नी ने अपने पति के मोबाइल पर बात करने पर टोकने के कारण आत्महत्या कर ली...

May 01, 2024 17:25

Sambhal News : संभल से एक हैरान कर देनी वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक पत्नी ने अपने पति के मोबाइल पर बात करने पर टोकने के कारण आत्महत्या कर ली। उसने घर में रखा डीजल अपने ऊपर दाल कर आग लगा ली। जिसके बाद उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। लेकिन, वहां उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। हालांकि, उसकी मौत रास्ते में ही गई।

क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला कैला देवी थाना इलाके के गांव करनपुर कायस्थ का है। बता दें, कल यानि 30 अप्रैल को पत्नी किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। उसके 11 साल के बेटे ने जब मां को फोन पर किसी से बात करते देखा तो उसने यह बात अपने पिता को बताई। जिसके बाद पत्नी ने अपना फोन कहीं छुपा दिया। वहीं, मोबाइल को लेकर जब पति ने पत्नी से पूछताछ की तो दोनों के बीच विवाद हो गया। इससे पत्नी गुस्से में जा कर  घर में रखा हुआ डीजल अपने ऊपर दाल लिया और आग लगा ली। आग की चपेट में देख पति और अन्य परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई। लेकिन इस दौरान महिला गंभीर रूप से झुलस गई।

महिला की रास्ते में हुई मौत 
पड़ोसियों की मदद से महिला को लेकर परिजन संभल के जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। जहां उसकी हालत गंभीर देख कर उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अभी परिवार में महिला की मौत से कोहराम मचा हुआ है। महिला की शादी करीब 18 साल पहले हुई थी। उसके 2 बच्चे भी है, एक 11 साल का बेटा और 16 साल की बेटी है। 

पुलिस का बयान
कैला देवी थाना प्रभारी राजीव कुमार मलिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।  अगर तहरीर मिलती है तो उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

जुमे की नमाज को लेकर डीएम और एसपी ने फोर्स के साथ निकाला फ्लैग मार्च 

22 Nov 2024 12:09 AM

संभल संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद बदले हालात को लेकर प्रशासन अलर्ट : जुमे की नमाज को लेकर डीएम और एसपी ने फोर्स के साथ निकाला फ्लैग मार्च 

शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले संभल में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। जामा मस्जिद के सर्वे के बाद डीएम और एसपी ने संवदेनशील इलाकों में पुलिस, पीएसी, आरआरएफ के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है। और पढ़ें