मुरादाबाद में शनिवार को छज्जलैट थाना क्षेत्र में खेत पर काम कर रहे किसान को सांप ने काटा इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती...
Moradabad News : खेत पर काम कर रहे किसान को सांप ने काटा, हालत नाजुक
Sep 14, 2024 16:51
Sep 14, 2024 16:51
खेत में भरा था पानी
घटना की जानकारी के अनुसार, ढोलपूरी गांव के निवासी संजय पुत्र चंद्रपाल सिंह अपने खेत में मैढ़ (खेतों के बीच बनी ऊंची मेड़) काटने के लिए गया था। पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण खेत में काफी पानी भर गया था। संजय ने पानी निकासी के लिए अपनी पत्नी सोनिया के साथ खेत की मेड़ काटने का काम शुरू किया।
किसान को सांप ने काटा
काम के दौरान अचानक कहीं से एक जहरीला सांप निकला और संजय को काट लिया। सांप के डसते ही संजय बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। संजय की पत्नी सोनिया ने तुरंत परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। परिजनों ने बिना देर किए संजय को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया।
संजय की हालत अभी नाजुक
डॉक्टरों के मुताबिक, संजय की हालत अभी नाजुक बनी हुई है और वह खतरे से बाहर नहीं है। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि वह कब तक पूरी तरह ठीक हो पाएगा। अस्पताल प्रशासन उसकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है और हर संभव इलाज किया जा रहा है। गांव वालों के अनुसार, बारिश के कारण खेतों में पानी जमा होने से इस तरह की घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।
Also Read
25 Nov 2024 10:45 AM
प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि संभल में अचानक उठे विवाद को लेकर राज्य सरकार का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस तरह से प्रशासन ने इतने संवेदनशील मामले में बिना दूसरे पक्ष को सुने... और पढ़ें