सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन दिल्ली में घटी घटना को लेकर बोले पंद्रह सौ साल में मुसलानों के साथ नहीं हुआ ऐसा इबादत करते हुए लात मारी गई हो, केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा...
Moradabad News : सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने दिल्ली में घटी घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला
Mar 09, 2024 13:27
Mar 09, 2024 13:27
- दिल्ली में नमाज के दौरान घटी घटना पर बोले।
- सपा सांसद ने केंद्र सरकार पर बोला हमला।
- एसआईटी द्वारा मदरसे की जांच को लेकर बोले।
पुलिस मुसलमानों के मामले में इतनी ज्यादा बेकाबू क्यों
ये देखने वाली बात है कि पुलिस मुसलमानों के मामले में इतनी ज्यादा बेकाबू कैसे हो गई, आज तक तो हुई नहीं थी, किसी की हिम्मत नहीं होती थी इस तरह की हरकतें करने की, लेकिन आज वो बेकाबू इस लिए हैं कि उन्हें अहसास है कि सरकार इन चीजों को पसंद करती है, लेकिन जो जनता की अदालत है वो दिखा देगी, जो हरकतें की जा रही है वो कितनी खतरनाक है,अगर हम ऐसे में साम्प्रदायिक सौहार्द मेंटेन नहीं कर पाए जिसको आज बहुत बड़ा खतरा है, तो न तो कभी भी विकसित भारत बन सकते हैं, और ना ही महाशक्ति बन सकते हैं और मेरी डिमांड है जिस पुलिस वाले ने ये हरकत की उसे सलाखों के पीछे होना चाहिए, सन्सपेशन कोई चीज नहीं होती है।
13 हजार अवैध मदरसों को बंद करने का मामला उठाया
वहीं 13 हजार अवैध मदरसों को बंद करने के मामले में कहा कि, बहुत से ऐसे मदरसे हैं जो रिनिवल नहीं करा पाए थे, मेरा ये कहना है कि आज तक हिंदुस्तान के किसी मदरसे में क्या बम निकला है, क्या एके 47 निकली,मदरसों को बदनाम क्यूँ किया जाता है। ये तो शिक्षा का एक माध्यम है। आज से 2 सो साल पहले तो हिन्दू मुसलमान इसी में पढ़ा करते थे, अगर किसी मदरसे में कोई क्राइम हो रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो, हम तो खुद कह रहे हैं। वहीं मेरी मुख्यमंत्री जी से गुजारिश है अगर इन मदरसों में कोई गैरकानूनी काम नहीं हो रहा है तो इनकी मदद कर दें।
वहीं घरेलू गैस पर आज 100 रुपये कम करने पर सपा सांसद ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ये तो वो पार्टी है जो हमारे पीछे लात मारती है और हमसे उम्मीद करती है कि हम कहे थैंक्यू।
Also Read
22 Nov 2024 09:51 PM
छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा उर्फ रामनगर में जमीनी विवाद को लेकर दोनों सगे भाइयों में काफी समय से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते.... और पढ़ें