मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) के छात्र द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है।
Moradabad News : टीएमयू के छात्र ने की आत्महत्या, पिता ने सहपाठी छात्रा पर लगाए गंभीर आरोप
Dec 06, 2024 00:44
Dec 06, 2024 00:44
छात्र ने की आत्महत्या
वाराणसी के कमला नगर पांडेपुर निवासी स्वतंत्र तिवारी के 22 वर्षीय बेटे अतुल तिवारी, जो पैरामेडिकल बीआरआईटी प्रथम वर्ष का छात्र था, ने बुधवार को टीएमयू के न्यू बॉयज हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना हॉस्टल के कमरा नंबर 210 बी में हुई। रूम पार्टनर आदित्य सिंह ने काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर वार्डन को सूचना दी। इसके बाद टीएमयू प्रशासन ने दरवाजा तोड़ा तो अतुल का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
पिता का आरोप
गुरुवार सुबह जब परिजन मुरादाबाद पहुंचे, तो उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन और सहपाठियों से बात की। परिजनों ने बताया कि अतुल की सहपाठी परी जैन उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी, जिससे वह बेहद परेशान था। पिता स्वतंत्र तिवारी ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि परी जैन आए दिन अतुल को टॉर्चर करती थी, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।
परिजनों का बयान
पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। स्वतंत्र तिवारी ने कहा कि वह चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को अपने साथ वाराणसी ले गए। इस घटना ने विश्वविद्यालय में गमगीन माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Also Read
26 Dec 2024 05:40 PM
मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में एक गेहूं के खेत में एक युवक शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने... और पढ़ें